2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी

Published : Dec 14, 2025, 01:00 PM IST

2025 में फिल्मों ने कंटेंट, क्रिएटिविटी और सिनेमाई अनुभव के नए आयाम स्थापित किए। इसी बीच आईएमडीबी की टॉप 10 में सबसे अधिक रेटिंग वाली फिल्मों की लिस्ट सामने आई है। इसमें साउथ के साथ रीजनल सिनेमा की मूवीज भी शामिल हैं। हालांकि, बॉलीवुड की एक ही है। 

PREV
110
फिल्म लालो: कृष्णा सदा सहायते

2025 में रिलीज हुई गुजराती फिल्म लालो: कृष्णा सदा सहायते को इस साल आईएमडीबी रेटिंग में टॉप पर जगह मिली है। इस फिल्म को IMDb पर 8.7 रेटिंग मिली है।

210
फिल्म कांथा

साउथ फिल्म कांथा इस साल आईएमडीबी की रेटिंग में दूसरे नंबर पर है। दुलकर सलमान की इस मूवी को 8.4 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें... Baahubali के भल्लालदेव की वो 10 सबसे कमाऊ फिल्में, इनमें 4 फ्लॉप-एक 1800Cr पार

310
फिल्म कंतारा चैप्टर 1

ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा चैप्टर 1 ने इस साल बॉक्स ऑफिस फोड़कर रख दिया। इस मूवी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। फिल्म को IMDb पर 8.3 रेटिंग मिली है।

410
फिल्म ईको

मलयालम फिल्म ईको को भी 2025 में अच्छी रेटिंग मिली। संदीप प्रदीप, सिमी जीफी और शाहीर मोहम्मद की फिल्म को आईएमडीबी में 8.3 की रेटिंग मिली है।

510
फिल्म टूरिस्ट फैमिली

एम शशिकुमार और सिमरन की इसी साल आई फिल्म टूरिस्ट फैमिली को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला। इस मूवी को 8.2 की रेटिंग मिली है।

610
फिल्म बौ बुट्टू भूता

ओडिया फिल्म बौ बुट्टू भूता को भी 2025 में काफी पसंद किया गया। इसमें बाबूशान मोहंती, अर्चिता और अपराजिता मोहंती लीड रोल में थे। मूवी को 8.2 की रेटिंग मिली है।

710
फिल्म होमबाउंड

फिल्म होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में थे। मूवी तो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। इस फिल्म को आईएमडीबी पर 8.0 रेटिंग मिली।

810
फिल्म रेखाचित्रम

आसिफ अली, अनास्वरा राजन और मनोज के जयन की फिल्म रेखाचित्रम को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली। इस फिल्म कहानी काफी दिलचस्प और रहस्य से भरी है।

910
फिल्म कोर्ट:स्टेट वर्सेस ए नोबडी

फिल्म कोर्ट:स्टेट वर्सेस ए नोबडी को भी लोगों ने खूब पसंद किया। इस तेलुगु फिल्म में श्रीदेवी अपल्ला, प्रियदर्शि पुलिकोंडा, सिवाजी लीड रोल में है। फिल्म को आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली है।

1010
फिल्म बाइसन

फिल्म बााइसन एक तमिल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें ध्रुव विक्रम, पसुपति, अनुपमा परमेश्वरन, राजिशा विजयन लीड रोल में हैं। फिल्म को 7.8 रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें... अक्षय खन्ना की Dhurandhar की इतनी भयानक डिमांड बढ़ाने पड़े शोज, ये हैं 3 नए शो टाइम

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories