इस एक्ट्रेस को चौथी बार भी हुई लड़की, रखा बेहद यूनिक नाम, शेयर की तस्वीर

Published : Mar 07, 2024, 12:36 PM ISTUpdated : Mar 07, 2024, 10:19 PM IST
Gal Gadot

सार

गैल गैडोट ( Hollywood actress Gal Gadot ) 38 की उम्र में चौथी बार मां बनी है । उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को सीक्रेट रखा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटी के नाम का भी खुलासा किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Hollywood actress Gal Gadot Announces Birth Of Fourth Daughter Ori । हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट ( Gal Gadot ) और उनके पति जारोन वर्सानो ( Jaron Varsano ) चौथी बार पेरेंटस बन गए हैं। गैल ने हाल ही एक और बेटी को जन्म दिया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये खुशखबरी शेयर की है। दंपत्ति ने इसका नाम ओरी रखा है। गैल गैडोट ने चौथी बेटी के जन्म का ऐलान करते हुए खुलासा किया 'प्रेगनेंसी आसान नहीं थी'।

Gal Gadot हैं बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस

हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट और उनके पति जारोन वर्सानो के साथ अपने चौथे बच्चे का वेलकम किया है। दंपत्ति पहले से तीन बेटियों के माता-पिता हैं। वंडर वुमन का किरदार निभाने के लिए गैल ने ज़बरदस्त पॉप्युलैरिटी हासिल की थी।

गैल गैडोट ने 38 की उम्र में चौंथी बार मां बनी है । उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को सीक्रेट रखा था। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने बेटी के नाम का खुलासा करते हुए कैप्शन दिया यह आसान नहीं था।

गैल गैडोट ने चौथी बेटी के जन्म के बारे लिखा स्पेशल मैसेज

गैडोट ने अपनी चौंथी बच्ची का नाम ओरी रखा है, जिसका हिब्रू में मीनिंग है "my light" । हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "My sweet girl, welcome, ये प्रेगनेंसी आसान नहीं थी और हमने इसे हासिल कर लिया है । आपने हमारी लाइफ में बहुत सारी रोशनी लाई है, अपने नाम ओरी, जिसका मीनिंग है 'मेरी' 'प्रकाश' हिब्रू में। Our hearts are full of gratitude।" उन्होंने कहा, "लड़कियों के घर में आपका स्वागत है... डैडी भी बहुत अच्छे हैं।"

 

 

ये भी पढ़ें- 

Women's Day 2024: बॉलीवुड की वो 10 महिला प्रधान फ़िल्में, जिनकी कमाई ने हिला दिया बॉक्स ऑफिस

Swatantrya Veer Savarkar trailer : अहिंसा से नहीं मिली भारत को आज़ादी ! रणदीप हुडा की मूवी ने बताई सच्चाई

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

SRK के रेस्टोरेंट में Alia और Ranbir Kapoor का डांस, वायरल हो रहा ये वीडियो
Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!