फैक्ट 2.
फिल्म जोधा अकबर में दिखाए गए बड़े-बड़े किले-महल और युद्ध के मैदान को तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस फिल्म की शूटिंग करजात में हुई, जहां पर प्रोडक्शन टीम ने ऐसा सेट डिजाइन किया, जो फिल्म की डिमांड पर फिट बैठता हो। कहा जाता है कि सेट डिजाइनर नितिन देसाई ने इसके लिए कई ऐतिहासिक जगहों के फोटोज क्लिक किए थे, ताकि इसे परफैक्ट लुक दिया जा सके।