Jodha Akbar के लिए हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन, पढ़ें ऐश्वर्या राय-ऋतिक रोशन की मूवी से जुड़े 6 FACTS

एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म जोधा अकबर की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। फिल्म 15 फरवरी 2008 को रिलीज हुई थी। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय लीड रोल में थे। बता दें कि फिल्म ने 120 करोड़ कमाए थे।

 

Rakhee Jhawar | Published : Feb 14, 2023 2:04 PM IST

17

आशुतोष गोवारिकर ने फिल्म जोधा अकबर को बनाने से पहले इसपर काफी रिसर्च किया था। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। हालांकि, जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था।
 

27

फैक्ट 1.
फिल्म जोधा अकबर से जुड़े कुछ फैक्ट्स है, जिनके बारे में शायद कम ही लोग जानते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म सिर्फ एक सीन के लिए 100 हथनियों की जरूरत थी और शूटिंग से पहले इन सबका ऑडिशन भी लिया गया था। खबरों की मानें तो फिल्म में हथनियों को इसलिए लिया गया था क्योंकि डायरेक्टर का मानना था ऐसा करने से विजुअल इफैक्ट्स पर खर्चा कम होगा। 

37

फैक्ट 2.
फिल्म जोधा अकबर में दिखाए गए बड़े-बड़े किले-महल और युद्ध के मैदान को तैयार करने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी। इस फिल्म की शूटिंग करजात में हुई, जहां पर प्रोडक्शन टीम ने ऐसा सेट डिजाइन किया, जो फिल्म की डिमांड पर फिट बैठता हो। कहा जाता है कि सेट डिजाइनर नितिन देसाई ने इसके लिए कई ऐतिहासिक जगहों के फोटोज क्लिक किए थे, ताकि इसे परफैक्ट लुक दिया जा सके। 

47

फैक्ट 3.
इस फिल्म में ऐश्वर्या राय द्वारा पहनी गई डिजाइनर ज्वैलरी असली थी। इन्हें सोने और कीमती पत्थरों से खासतौर पर बनवाया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो इन जेवरातों का वजन करीब 400 किलो था।

57

फैक्ट 4.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जोधा अकबर के लिए करीब 200 कारीगरों ने ज्वैलरी तैयार की थी। इन्हें तैयार करने में उन्हें करीब 2 साल लगे थे और कारीगर ने 400 किलो गहनों को डिजाइन किया था। कहा जाता है कि इन गहनों की सुरक्षा के लिे सेट पर सिक्युरिटी गार्ड्स तैनात किए गए थे। 

67

फैक्ट 5.
आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था, लेकिन फिल्म का लंबा शेड्यूल देखकर उन्होंने इसे करने से मना दिया था। इसके बाद ऋतिक रोशन को कास्ट किया गया। इस फिल्म के लिए ऋतिक ने ऊर्दू बोलने सीखी थी। वहीं उन्होंने तलवारबाजी और घुड़सवारी की भी ट्रेनिंग ली थी।

77

फैक्ट 6.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में ऐश्वर्या राय ने ब्राउन कलर के कॉन्टैक्ट लैंस पहने थे। वैसे, तो फिल्म की शूटिंग करजात के एनडी स्टूडियो में हुई थी वहीं, इसका ज्यादातर हिस्सा जयपुर, राजस्थान में शूट किया गया था। 

ये भी पढ़ें..
लाल SEXY बिकिनी में कहर ढाती उर्फी जावेद को देख ठनका लोगों का माथा, एक बोला- सत्यानाश हो तेरा

सलमान खान सहित 6 CELEBS प्यार में रहे अनलकी, 1 हीरोइन ने तो 11 से लगाया दिल फिर भी रह गई अकेली

पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos