सलमान खान सहित 6 CELEBS प्यार में रहे अनलकी, 1 हीरोइन ने तो 11 से लगाया दिल फिर भी रह गई अकेली

एंटरटेनमेंट डेस्क. 14 फरवरी वेलेंटाइन डे दुनियाभर में मनाया जा रहा है। हर किसी के लिए प्यार का ये दिन खुशी लेकर आता है लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड में ऐसे कुछ स्टार्स है जो मोहब्बत के मामले में अनलकी साबित हुए। इनमें से कुछ को धोखा भी मिला।

Rakhee Jhawar | Published : Feb 14, 2023 7:49 AM IST

16

सबसे पहले बात करते हैं सलमान खान की। सलमान की मोहब्बत के चर्चे इंडस्ट्री में आए दिन सुनने को मिलते हैं। उन्होंने ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, संगीत बिजलानी, सोमी अली, यूलिया वंतूर और कई हीरोइनों से इश्क फरमाया, लेकिन रिश्ता किसी के साथ नहीं बन पाया। सलमान ने एक बार कहा था कि उन्हें लगता है कि शादी सिर्फ पैसों की बर्बादी है।

26

बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही शहनाज गिल का नाम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ जोड़ा गया था। ऐसी अफवाहें थीं कि दोनों एक-दूसरे के प्यार में पागल थे और शादी करने के लिए तैयार थे। लेकिन अचानक सिद्धार्थ का निधन हो गया और शहनाज अकेली रह गई। अब वो अपने काम पर फोकस कर रही है।

36

करिश्मा कपूर का अफेयर अजय देवगन और अभिषेक बच्चन के साथ रहा, लेकिन इनमें से कोई भी लंबे समय तक नहीं चला। फिर उन्होंने  बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की, जो सक्सेसफुल नहीं रही। कहा जाता है कि एक फैन ने उनसे एक बार पूछा था कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी,  उन्होंने कहा डिपेंड करता है।

46

फिल्म मेकर करन जौहर भी प्यार के मामले में अनलकी रहे। उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि उनके मन में ट्विंकल खन्ना के लिए फीलिंग्स थी लेकिन बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि, बिना शादी के ही वे जुड़वां बच्चों के पिता हैं।

56

कंगना रनोट भी प्यार के मामले में अनलकी रही है। हालांकि, उनके अफेयर्स के चर्चे आदित्य पंचोली, अध्ययन सुमन, ऋतिक रोशन सहित कुछ और स्टार्स के साथ भी रहे। बता दें कि उनका कोई भी अफेयर ज्यादा दिन तक नहीं चला। एक बार कंगना ने खुलासा किया कि वह शादी नहीं कर पा रही क्योंकि उनके बारे में ये अफवाह है कि वे दूसरों से भिड़ती रहती है। 

66

सुष्मिता सेन के अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी है। उनका अफेयर ललित मोदी, वसीम अकरम, विक्रम भट्ट, रणदीप हुड्डा, रोहमन शॉल सहित 11 लोगों से रहा। लेकिन हर बार उनका किसी न किसी वजह से ब्रेकअप हो गया। एक इंटरव्यू में सुष्मिता ने खुलासा किया कि वह शादी नहीं करना चाहती क्योंकि जिस आदमी को भी उन्होंने डेट किया उससे निराशा ही हाथ लगी। 

ये भी पढ़ें..
नियोन ब्रालेट- शॉर्ट्स में दिखी सारा अली खान, मिस्ट्री मैन को देख लोग शुभम गिल को लेकर पूछ रहे सवाल

पत्नी नताशा से दोबारा शादी कर रहे हार्दिक पंड्या, जानें हल्दी-मेहंदी-वेडिंग से जुड़ी सभी डिटेल, PHOTOS

6 जोड़ियां, जिनकी मोहब्बत के किस्से खूब हुए मशहूर पर अधूरा रहा प्यार, 1 ने मरते दम तक नहीं की शादी

कोई बोला नशेड़ी, किसी ने कहा प्लास्टिक की दुकान, अजय देवगन की बेटी को नशे में देख लोग ने किया टारगेट

Share this Photo Gallery

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Recommended Photos