
एंटरटेनमेंट डेस्क. सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इब्राहिम को रविवार को बरसात में फुटबॉल मैच खेलते हुए देखा गया था। मैच खत्म होने के बाद शर्टलेस इब्राहिम को मैदान से बाहर निकलते देखा गया। इस दौरान इब्राहिम अपने सिक्स-पैक एब्स को फ्लॉन्ट करते नजर आए। उनके हाथ में एक सफेद टी-शर्ट थी, जिसे बाद में उन्होंने पहन लिया था। इब्राहिम को शर्ट देख फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। कईयों ने उन्हें 90 के दशक का सैफ अली खान तक कह दिया। वैसे, इब्राहिम हूबहू अपने पापा की तरह ही दिखते हैं। बता दें कि इब्राहिम का शर्टलेस वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है और फैन्स इस पर कमेंट्स कर रहे हैं।
इब्राहिम अली खान को शर्टलेस देख क्रेजी हुए फैन्स
इब्राहिम अली खान का शर्टलेस वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वे एक फैन के साथ सेल्फी भी क्लिक करवा रहे हैं। उनके वीडियो को देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- सैफ अली खान न्यू जनरेशन। एक अन्य ने लिखा- कोई इतना अपने पापा पर कैसे जा सकता है। एक बोला- गर्मी का मौसम आ गया क्या, उफ्फ, मैं इसे पांच घंटे से देख रहा हूं। एक बोला- अपने पिता से भी ज्यादा हैंडसम और पॉलिश। एक अन्य ने लिखा- सैफ अली खान 2.0। एक ने लिखा- सैफ अली खान की जेरॉक्स कॉपी। एक ने लिखा- ये तो हम तुम का सैफ लग रहे हैं।
पलक तिवारी संग इब्राहिम की डेटिंग की अफवाहें
अफवाह है कि श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी, सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान को डेट कर रही हैं। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से डेब्यू करने वाली पलक को अक्सर इब्राहिम के साथ देखा गया है। हाल ही में दोनों एक फिल्म देखने के बाद साथ में स्पॉट हुए थे। वैसे, इब्राहिम भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज हुई करन जौहर की की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था।
ये भी पढ़ें...
SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई
Bollywood Divorces: 10 कपल कोई 20 तो कोई शादी के 11 साल बाद हुआ अलग
27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ