
एंटरटेनमेंट डेस्क. शनिवार को सोनू सूद (Sonu Sood) का 47वां बर्थडे था। उनको जन्मदिन की बधाई देने हजारों की संख्या में फैन्स तोहफे लेकर उनके घर पहुंचे और धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं, दूसरी उनके फैन्स ने इस मौके पर देशभर में रक्तदान अभियान चलाया और 800-900 शिविरों का आयोजन किया। इसके साथ ही एक बयान में कहा- "जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए सोनू सूद के डेडीकेशन से प्रेरित होकर, उनके फैन्स ने उनके जन्मदिन को मनाने के लिए बड़े पैमाने पर रक्तदान अभियान का आयोजन किया। देशभर में, 800 से 900 रक्तदान शिविर रक्त एकत्र करने के लिए लगाए गए हैं। जीवन का यह अनमोल गिफ्ट है।" बता दें कि यह इशारा न केवल उनके प्रिय एक्टर के जन्मदिन के जश्न का प्रतीक है, बल्कि लोगों के कल्याण के प्रति उनकी निस्वार्थ प्रतिबद्धता को भी ट्रीब्यूट है।
सोनू सूद के फैन्स ने खाना भी बांटा
सोनू सूद के जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स ने ना केवल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया बल्कि जरूरमंद लोगों को खाना भी बांटा। फैन्स द्वारा चलाए इस तरह का अभियान सोनू सूद के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है। बात सोनू के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल वे यूथ बेस्ड रियलिटी शो रोडीज में नजर आ रहे हैं। वहीं, वे एक्शन फिल्म फतेह की शूटिंग में भी बिजी हैं। यह फिल्म साइबर क्राइम पर बेस्ड है। वैभव मिश्रा द्वारा निर्देशित फतेह में सोनू के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, शिवज्योति राजपूत और विजय राज भी नजर आएंगे।
कई भाषाओं की फिल्म में किया है सोनू सूद ने काम
आपको बता दें कि सोनू सूद ने हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में काम किया है। 2009 में उन्हें तेलुगु ब्लॉकबस्टर अरुंधति में अपने काम के लिए बेस्ट विलेन का आंध्र प्रदेश राज्य नंदी अवॉर्ड मिला था। सूद ने युवा (2004), अथाडु (2005), आशिक बनाया आपने (2005), अशोक (2006), जोधा अकबर (2008), कांदिरेगा (2011), डुकुडु (2011), शूटआउट एट वडाला (2013) जैसी फिल्मों में काम किया है।
ये भी पढ़ें...
SRK-सलमान नहीं इस हीरो की फिल्म ने की पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई
Bollywood Divorces: 10 कपल कोई 20 तो कोई शादी के 11 साल बाद हुआ अलग
27 साल से गुमनाम है नीली आंखों वाली ये हसीना, 1 गलती से खत्म हुआ सबकुछ
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।