नहीं रहे पॉपुलर पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा, 64 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 64 साल के थे। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक एक ऑपरेशन के बाद उनकी पूरी बॉडी में इन्फेक्शन हो गया था, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Surinder Shinda dies: पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का आज (26 जुलाई) सुबह 7.30 बजे निधन हो गया। 64 साल के सुरिंदर कई दिनों से लुधियाना के DMC हॉस्पिटल में एडमिट थे। कुछ दिन पहले उन्होंने फूड पाइप का ऑपरेशन करवाया था, जिसके बाद शरीर में इन्फेक्शन बढ़ गया और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। तबीयत में सुधार न होने की वजह से डॉक्टर्स ने उन्हें वेंटिलेटर पर भी रखा था, लेकिन वो उन्हें नहीं बचा सके। अब इस खबर को सुनने के बाद पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर गूंज उठी है।

20 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे सुरिंदर

Latest Videos

सुरिंदर शिंदा पिछले 20 दिनों से हॉस्पिटल में एडमिट थे। कुछ दिन पहले उनके बेटे ने उनका हेल्थ अपडेट भी दिया था। दरअसल उस समय अफवाहें उड़ी थीं कि उनका निधन हो गया है, लेकिन उनके बेटे ने बयान में कहा था कि ऐसी किसी भी प्रकार की खबर पर भरोसा न करें, लेकिन बुधवार को सुरिंदर शिंदा ने इस दुनिया को अलविदा कह ही दिया।

4 साल की उम्र से गाना गा रहे हैं सुरिंदर

सुरिंदर छिंदा का जन्म लुधियाना के छोटी अयाली गांव में हुआ था। उन्हें संगीत अपने माता-पिता से विरासत में मिला था, इस वजह से उन्होंने 4 साल की उम्र में संगीत सीखना शुरू कर दिया था। उसके बाद अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सुरिंदर को सरकारी नौकरी मिल गई थी, लेकिन उन्होंने उस नौकरी तो छोड़कर सिंगर बनने का फैसला किया। खास बात तो यह रही कि उनका पहला गाना ही सुपरहिट रहा और इसके बाद सुरिंदर ने अपनी लाइफ में कभी भी मुड़कर नहीं देखा। सुरिंदर के अभी तक 165 से भी ज्यादा गानों की कैसेट रिलीज की जा चुकी है।

और पढ़ें..

Kargil Vijay Diwas 2023: कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर बनी यह 7 बॉलीवुड फिल्में, सुपरहिट कहानियों ने ऐसे जीता फैंस का दिल

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh