Paramveer Chakra Vikram Batra पर फिल्म तो बनी पर अभी भी पूरी नहीं हुई घरवालों की 1 ख्वाहिश

Paramveer Chakra Vikram Batra.कारगिल विजय दिवस के मौके पर आपको परमवीर चक्र विक्रम बत्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनपर फिल्म शेरशाह बना थी। हालांकि, उनके घरवालों की एक ख्वाहिश सरकार द्वारा अभी तक पूरी नहीं की गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कारगिल युद्ध में विजय पाना भारत के लिए गौरव की बात हैं। जब भी इससे जुड़ी कोई बात सामने आती है तो बहादुर फौजी याद आते हैं, जो देश के लिए शहीद हुए। इनमें भी एक नाम हमेशा खासतौर पर याद किया जाता है और वो है परमवीर चक्र कैप्टन विक्रम बत्रा (Paramveer Chakra Vikram Batra)। इनकी बहादुरी और शहादत को फिल्म शेरशाह (Shershaah) के जरिए पर्दे पर दिखाया गया, जिसे खूब पसंद किया गया। लेकिन उनके घरवालों की एक ख्वाहिश अभी तक सरकार पूरी नहीं कर पाई है। दरअसल, विक्रम बत्रा की फैमिली चाहती थी कि उनके बेटे की शहादत की कहानी स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल हो ताकि बच्चे उनके बारे में जान सके। लेकिन सालों बाद भी सरकार द्वारा ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया।

विक्रम बत्रा के घरवालों ने लिखा था सरकार को लेटर

Latest Videos

आपको बता दें कि विक्रम बत्रा के घरवालों ने सरकार को लेटर लिखकर गुजारिश की थी उनके बेटे की शहादत की कहानी को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए। उनके पिता जीएल बतरा और मां कमलकांत बतरा का कहना है कि वे चाहते है उनके बेटे की कहानी को सीबीएसई और हिमाचल बोर्ड के कैरीकुलम में शामिल किया जाए ताकि देश के यंगस्टर्स उनकी बहादुरी से प्रेरणा ले सकें। इसके लिए उनके पिता ने केंद्र सरकार को लेटर भी लिखा था, लेकिन इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं आया। हालांकि, बॉलीवुडवालों ने विक्रम बत्रा की कहानी को स्क्रीन पर दिखाया। उनकी कहानी पर फिल्म शेहशाह बनाई गई थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनकी शहादत के साथ उनकी लव स्टोरी को भी दिखाया गया था। बता दें कि टाइगर हिल 4875 पर शहीद होने वाले विक्रम बत्रा ने 5140 हिल पर पाकिस्तान सेना के कई सैनिकों को मार गिराया था और दिल मांगे मोर का नारा भी दिया था।

शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था विक्रम बत्रा का रोल

2021 में डायरेक्टर विष्णु वर्धन की फिल्म शेरशाह ओटीटी पर रिलीज हुई थी। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म में विक्रम बत्रा का रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने निभाया था। फिल्म में उनके साथ लीड रोल मे कियारा अडवाणी थी। बता दें कि 67वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में फिल्म शेरशाह को बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस सहित 19 नॉमिनेशन मिले थे। वहीं, शेरशाह को बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्ट, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट मेल सिंगर और बेस्ट फीमेल सिंगर सहित 7 अवॉर्ड जीते थे।

 

ये भी पढ़ें...

इन 8 फिल्मों पर सेंसर बोर्ड की चली सबसे ज्यादा कैंची, 1 पर लगे 381 कट

1 नंबर की FLOP रही अक्षय कुमार की 10 फिल्में, 7 ने 5 Cr भी नहीं कमाए

इंडिया के 10 सबसे अमीर फिल्ममेकर्स लेकिन नंबर 1 पर करन जौहर नहीं

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh