Independence Day 2023 : थिएटर जाकर देखें मुफ्त में फिल्में, कलेक्टर ने जारी किया आदेश, देखें डिटेल

Published : Aug 15, 2023, 11:12 AM ISTUpdated : Aug 15, 2023, 02:24 PM IST
Chennai PVR

सार

15 अगस्त 2023 के लिए लखनऊ के कलेक्टर सूर्यपाल गंगवार ने एक बेहद इंटरस्टिंग आदेश जारी किया है। इसके तहत इंडिपेंडेस डे पर लखनऊ के थिएटर में देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं इसके लिए कोई टिकट नहीं खरीदनी होगी ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Independence Day 2023 : उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त को देशभक्ति फिल्में देखने के लिए टिकट खरीदने की जरुरत नहीं होगी । मंगलवार के लिए लखनऊ के कलेक्टर सूर्यपाल गंगवार ने एक बेहद इंटरस्टिंग आदेश जारी किया है। इसके तहत इंडिपेंडेस डे पर लखनऊ के थिहटर देशभक्ति फिल्में दिखाई जाएंगी। वहीं इसके लिए कोई टिकट नहीं खरीदनी होगी । दर्शक ‘पहले आओ पहले पाओ’ के रूल पर फिल्म का मुफ्त में टिकट लेकर फिल्म देख सकते हैं। इसमें पूरी फैमिली के लिए भी मुफ्त टिकट लिया जा सकता है।

फिल्मों पर भी थी अंग्रेजों की हुकूमत

देश में स्वतंत्रता दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर देशवासी आज अपनी स्वतंत्रता के जी रहा है, उसे महसूस कर रहा है। 1947 से पहले भारत के नागरिकों के लिए कई तरह के प्रतिबंध लगाए थे। फिल्मों पर भी अंग्रेजों की हुकूमत चलती थी। बिना अंग्रेजों के परमिशन के कोई फिल्म रिलीज़ नहीं होती थी । हालांकि अब देश आज़ाद हो गया है। अब नागरिकों के मनोरंजन के लिए वे चाहे अपनी मर्जी से फिल्में देखने जा सकते हैं। वहीं लखनऊ के कलेक्टर का आदेश तो दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है।

सीनियर सिटीजन सहित इन लोगों के लिए रिजर्व की गई सीटें

कलेक्टर सूर्यपाल गंगवार की दी गई इंफर्मेशन के मुताबिक 15 अगस्त को भाग मिल्खा भाग के 12 शो और आईबी-71 के दो शो मुफ्त देखे जा सकेंगे । इसके लिए कुल 2218 टिकट मुफ्त उपलब्ध कराई गई हैं । सिनेपोलिस फन मॉल ( Cinepolis Fun Mall ) गोमतीनगर में 217 और पीवीआर फीनिक्स मॉल कानपुर रोड ( PVR Phoenix Mall Kanpur Road ) में 124 सीट पूरी तरह बेसिक शिक्षा विभाग ( Basic education department) के छात्रों के सेप्रेट की गई हैं। कलेक्टर ने सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और स्कूली बच्चों के लिए सीटें रिजर्व रखने का निर्देश दिया है। कलेक्टर ऑफिस से दो नंबर भी जारी किए गए हैं। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर सहायक आयुक्त वाणिज्य से 7376113756, वाणिज्य कर अधिकारी से 9450730345 से कॉन्टेक्ट किया जा सकता है ।

ये भी पढ़ें- 
Bigg Boss OTT 2 : सोशल मीडिया पर छाए रहे अभिषेक मल्हान, बाजी मार ले गए एल्विश यादव

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस