
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति और पॉपुलर अमेरिकी सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते हैं। निक जोनस की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो अपने गानों से फैंस को दीवाना बना देते हैं। इस बीच निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
फीमेल फैन ने की निक के साथ बेहद शर्मनाक हरकत
निक जोनस के कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में निक जोनस लाइफ परफॉर्मेंस दे रहे होते हैं, तभी कॉन्सर्ट में मौजूद उनकी एक फीमेल फैन ने उनके ऊपर ब्रा फेंक देती है। इसके बाद निक कुछ समज नहीं पाते हैं और कुछ समय के लिए रुक जाते हैं। हालांकि इसके बाद वो बिन कुछ रिएक्ट किए वहां से हठ जाते हैं और वापस गाना शुरू कर देते हैं। वीडियो में निक ब्लू शर्ट और रेड शेड की पैंट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं।
यूजर्स सुना रहे क्रेजी फैन्स को खरी खोटी
अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई शॉक रह गया। जहां एक यूजर ने लिखा, 'फैंस को कलाकारों का सम्मान करना सीखना होगा। यह बहुत अपमानजनक है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये बहुत शर्मनाक है..खुद को फैन कहना और फिर कलाकार पर ब्रा फेंकना..ये बहुत ही खराब चीज है।' वहीं तीसरे ने लिखा, 'पता नहीं ये लोग कब बड़े होंगे और आर्टिस्ट का सम्मान करना सीखेंगे।'
आपको बता दें निक जोनस के साथ यह घटना पहली बार नहीं हुई है। पहले भी एक फैन ने निक के पर ब्रा फेंकने की कोशिश की थी, लेकिन प्रियंका ने उसे स्टेज पर पहुंचने से पहले ही पकड़ लिया था।
और पढ़ें..
'गदर 2' की सक्सेस के बाद सनी देओल ने 'गदर 3' के लिए बढ़ाई दोगुनी फीस, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म