जाने माने डायरेक्टर सिद्दीकी नहीं रहे, सलमान खान और करीना कपूर से था खास कनेक्शन

कार्डिक अरेस्ट से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। हॉस्पिटल बुलेटिन में बताया गया कि सिद्दीकी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह 63 साल के थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क: मलयालम फिल्मों के जाने-माने फिल्म डायरेक्टर सिद्दीकी नहीं रहे। मंगलवार की रात करीब 9 बजे उन्होंने एक प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांस ली। हार्ट अटैक आने के बाद उनको कोच्चि के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी हालत काफी नाजुक बनी हुई थी। अस्पताल में ही निमोनिया डायग्नोस होने के साथ लीवर प्रॉब्लम का भी ट्रीटमेंट हो रहा था। कार्डिक अरेस्ट से उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। हॉस्पिटल बुलेटिन में बताया गया कि सिद्दीकी को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। वह 63 साल के थे।

बुधवार को होगा अंतिम संस्कार

Latest Videos

फिल्म डायरेक्टर सिद्दीकी का अंतिम संस्कार बुधवार को एर्नाकुलम के जामा मस्जिद में शाम छह बजे किया जाएगा। इसके पहले उनके पार्थिव शरीर को कडावंथरा राजीव गांधी इन्डोर स्टेडियम में सुबह 9 बजे से 11.30 तक लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद उनके कक्कनड स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा।

बॉडीगार्ड में सलमान खान और करीना कपूर को फिल्माया

फिल्म डायरेक्टर सिद्दीकी ने बालीवुड फिल्म बॉडीगार्ड का भी निर्देशन किया था। इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे। सबसे पहले सिद्दीकी ने खुद अपनी मलयालम फिल्म बॉडीगार्ड को तमिल में कावलन के नाम से बनाया। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म का हिंदी में बॉडीगार्ड नाम से रीमेक बनाया।

असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी शुरूआत

सिद्दीकी ने अपने निर्देशन करियर की शुरूआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में फाज़िल के सहायक के तौर पर की थी। फ़ाज़िल की नज़र सिद्दीकी और लाल पर तब पड़ी जब उन्होंने उन्हें कोचीन कलाभवन कंपनी के साथ मंच पर देखा। बाद में, सिद्दीकी और लाल ने सिद्दीकी-लाल नाम से कई फिल्मों का निर्माण करने के लिए एक साथ काम किया। 1989 में 'रामजी राव स्पीकिंग' से सिद्दीकी इस्माइल ने एक फिल्म निर्माता के रूप में शुरुआत की। उन्होंने 1986 में मलयालम फिल्म पप्पन प्रियापेट्टा पप्पन से पटकथा लेखन की शुरुआत की। बिग ब्रदर स्क्रीन पर हिट होने वाली उनकी सबसे हालिया फिल्म थी।

उन्होंने अभिनेता लाल के साथ फिल्म का सह-निर्देशन किया। यह जोड़ी फिल्म उद्योग में एक बड़ी हिट थी। इस जोड़ी ने "इन हरिहर नगर" (1990), "गॉडफादर" (1991), "वियतनाम कॉलोनी" (1992), "काबूलीवाला" (1994) सहित कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाईं। हालांकि, इस जोड़ी के टूटने के बाद सिद्दीकी ने बतौर डायरेक्टर अपना काम जारी रखा तो लाल ने अभिनय और फिल्म प्रोडक्टशन पर ध्यान केंद्रित किया।

यह भी पढ़ें:

संजय दत्त नहीं सलमान खान है 'पीने के बादशाह', इस एक्टर ने सबके सामने खोल दी थी पोल

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना