
मुंबई. 'सनम बेवफा' जैसी फिल्मों का हिट म्यूजिक देने वाले मशहूर संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा का 71 साल की उम्र में 6 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे बॉलीवुड की दिग्गज संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल में से प्यारेलाल के भाई थे। महेश शर्मा ने अपने मित्र किशोर शर्मा के साथ मिलकर इक्के पे इक्का, चांद का टुकड़ा, बलवान, एक ही रास्ता, कमसिन, नजर के सामने जैसी कई फिल्मों को अपने संगीत से सुपरहिट बनाया।
संगीतकार प्यारेलाल के भाई मशहूर संगीतकार महेश शर्मा का निधन, फैमिली फ्रेंड ने शेयर की जानकारी
दिवंगत संगीतकार महेश रामप्रसाद शर्मा की फैमिली फ्रेंड रिड्ज़ डाइम ने Asianetnews हिंदी को बताया कि उनका निधन 6 अगस्त की शाम को हुआ। रिड्ज़ ने कहा-"महेशजी मुझे बेटी की तरह मानते थे। उनके बेटे गुरु शर्मा ने फोन करके मुझे यह जानकारी दी। उनसे मेरा गहरा रिश्ता था। मैंने 17 फरवरी, 2023 को जब THE RDD SHOW-कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती आयोजित किया था, तब उन्हें भी सम्मानित किया था। हालांकि उनकी तब तबीयत बहुत खराब थी, इसलिए उन्होंने फोन करके मुझे घर ही बुलाकर यह सम्मान लिया था।"
संगीतकार महेश शर्मा का निधन,ओशीवारा श्मशान घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
रिड्ज़ डाइज ने बताया कि पिछले महीने जब उनसे बात हुई थी, तब उन्होंने कहा था कि वो मेरे साथ काम करेंगे। महेश शर्मा के बेटे गुरु शर्मा ने मित्रों को भेजे शोक संदेश में लिखा-हमारे प्रिय पिता श्री 'महेश रामप्रसाद शर्मा' की प्रेमपूर्ण स्मृति में परिवार को आपको सूचित करते हुए दु:ख हो रहा है कि आज 6 अगस्त, 23 को मुंबई में निधन हो गया है। महेश शर्मा की अंतिम यात्रा 7 अगस्त को उनके निवास बी-903, न्यू म्हाडा कॉम्प्लेक्स, अंधेरी वेस्ट 53, लोखंडवाला स्थित राजयोग सोसाइटी से ओशीवारा श्मशान घाट के लिए निकली। महेश शर्मा के दो बेटे मनु शर्मा और गुरु शर्मा के अलाव एक बेटी मेघना कालरा है। उनके दोनों बेटे भी जाने-माने म्यूजिक कंपोजर हैं।
दिवंगत म्यूजिक कंपोजर महेश शर्मा के बारे में
महेश शर्मा पांच छह भाई थे। प्यारेलाल जी, नरेश शर्मा, आनंद शर्मा, गनेण शर्मा और गोरख शर्मा। इनके पिता का नाम पंडित रामप्रसाद शर्मा था। महेश शर्मा म्यूजिक कंपोजर के साथ एक बेहतर वायलन प्लेयर भी थे। किशोर के साथ मिलकर दिया 'सनम बेवफा' संगीत काफी हिट रहा था। इसका गाना चूड़ी मजा न देगी, कंगन मजा न देगा...आज भी सुना जाता है।
यह भी पढ़ें
BIGG BOSS OTT-2 : मनीषा रानी के बचपन के फ्रेंड ने कर दिए बड़े खुलासे
क्यों चर्चा में एंग्री वुमन अफसर अमिता सिंह, KBC में जीते थे 50 लाख?
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।