प्यार कोई सरहद नहीं मानता..पाकिस्तानी सीमा हैदर पर Gadar 2 डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कही बड़ी बात

Anil Sharma on Pakistani Seema Haider Case. डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर 2 रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। इसी बीच एक इवेंट में शर्मा ने पाकिस्तान सीमा हैदर को लेकर बात की।

 

Rakhee Jhawar | Published : Aug 7, 2023 3:25 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर 2 (Gadar 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस वक्त स्टारकास्ट फिल्म का जोरदार तरीके के प्रमोशन करने में जुटी हुई है। हाल ही में सनी देओल, अमीषा पटेल, अनिल शर्मा और मनीष वाधवा गाजियाबाद में फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में शामिल हुए। इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बातचीत के दौरान पाकिस्तानी सीमा हैदर को लेकर बात की, जो अपनी मोहब्बत की खातिर सरहद पार कर हिन्दुस्तान आई हैं। उन्होंने कहा- "यह अच्छी बात है, जर्नी जारी रहनी चाहिए या तो कोई इधर से जाए या कोई उधर से इधर आए। मेरा मानना ​​है कि सीमा खत्म होनी चाहिए। सब कुछ भारत बन जाए, एक देश बन जाए ताकि समस्या खत्म हो जाए। करोड़ों रुपए बर्बाद हो रहे हैं, इसलिए मेरी फिल्म में भी डायलॉग है। लेकिन, तस्वीरें सिर्फ आभास देती हैं लेकिन ये उनके प्यार से प्रेरित हो रही हैं, प्यार की कोई सीमा नहीं होती"।

प्यार की कोई सीमा नहीं होती- अनिल शर्मा

अनिल शर्मा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "प्यार कोई सीमा नहीं मानता, प्यार किसी भी सीमा से परे है। लेकिन, हर आदमी, हर देश की अपनी सीमा होती हैं, मैं इस समय ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगा।" गदर 2 में विलेन का रोल प्ले कर रहे मनीष वाधवा ने कहा- मेरा मानना ​​है कि यह एक विचार नहीं होना चाहिए, ऐसा होना चाहिए कि यह अब पूरी दुनिया के लिए एक कला है। कला किसी देश की मोहताज नहीं होती, न ही किसी सीमा में बंधी होती है। पक्षियों और लोगों को आने-जाने के लिए वीजा या पासपोर्ट की जरूरत नहीं होनी चाहिए। बाकी सभी की अपनी-अपनी बातें, अपने-अपने सिद्धांत हैं और ऐसी चीजें समय-समय पर होती रहती हैं। सीमा ने हद पार कर दी है और यह बहुत अलग अनुभव है।

गदर 2 के ट्रेलर को मिला शानदार रिस्पॉन्स

गदर 2 के ट्रेलर की बात करें तो इसमें शानदार परफॉर्मेंस, दमदार डायलॉग्स और आइकॉनिक हैंडपंप दिखाया गया था। तीन मिनट के ट्रेलर में तारा सिंह और सकीना की विरासत को दिखाया गया है, जो 1971 के क्रश इंडिया मूवमेंट के बीच सेट है और तारा सिंह अपने बच्चे, चरण जीत सिंह (उत्कर्ष शर्मा) को पाक सेना से बचाने के लिए पाकिस्तान जा रहे हैं। अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं। आधिकारिक टीजर जारी करने से पहले मेकर्स ने टीजर को गदर: एक प्रेम कथा के साथ जोड़ा था, जो 9 जून को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी। बता दें कि गदर 2 100 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें...

अक्षय कुमार-सनी देओल, कौन किस पर भारी, BOX OFFICE पर मचेगा घमासान

मौत से जंग जीते इन 6 Celeb के बच्चे, 1 की बेटी रही 100 दिन अस्पताल में

Read more Articles on
Share this article
click me!