
एंटरटेनमेंट डेस्क. स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) प्रेग्नेंट हैं और इन दिनों वह अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। जल्दी ही मां बनने वाली स्वरा ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अपनी एक नई फोटो शेयर की है। इतना ही उन्होंने आने नन्हे मेहमान को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है, जिसकी झलक भी उन्होंने दिखाई है। शेयर की फोटो में स्वरा स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में पहने बेबी बंप को दोनों हाथों से पकड़े नजर आ रही हैं। बिना मेकअप दिख रही स्वरा के चेहरे पर खुशी है। उन्होंने अपने बालों को भी टाइट बांध रखा है। वहीं, दूसरी फोटो में उन्होंने आने वाले बच्चे के लिए जो पालना लिया है, उसकी झलक दिखाई है। हालांकि, फोटो में इस पालने में उनकी बिल्ली आराम करती दिख रही है। फोटोज शेयर कर लिखा-नए मेहमान की तैयारी के लिए हमारे कमरे में एक पालना लगाया है, यह देखने के लिए स्वाइप करें कि किसने इस पर कब्ज कर किया है। पालने में पहला रहने वाला जिसने इसे छोड़ने से इंकार कर दिया।
शादी के 3 महीने बाद ही प्रेग्नेंट हुई थी स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने समाजवादी पार्टी की यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष फहाद अहमद से शादी इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरिज और फिर मार्च में पूरे रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी की अचानक सामने आई फोटोज स हर कोई शॉक्ड रह गया था। उन्होंने शादी के 3 महीने बाद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। उन्होंने पति के साथ बेबी बंप की फोटो शेयर की थी और लिखा था- कभी-कभी आपकी सभी प्रेयर्स का जवाब एक साथ मिल जाता है। मैं बहुत ब्लेस्ड, ग्रैटिट्यूड और एक्साइटेड हूं क्योंकि हम एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि उनके बच्चे का जन्म अक्टूबर में होगा।
स्वरा भास्कर को किया ट्रोल
स्वरा भास्कर की बेबी बंप के साथ फोटो देखक लोग उनकी मजाक उड़ा रहे है। एक ने लिखा- बधाई.. भक्तों आप जल्दी ही मामू बनने वाले हैं। एक ने लिखा औरंगजेब आने वाला है। एक अन्य ने लिखा- भक्त में खुशी की लहर वो मामा बनने वाले हैं। एक बोला- मुबारक हो बिल्ली पैदा हुई।
ये भी पढ़ें...
सनी देओल की रिजेक्ट फिल्मों से जानें किसकी चमकी किस्मत, कौन हुआ FLOP
अगस्त में इस वीक OTT पर 8 फिल्में और वेब सीरीज, भूलकर भी ना करें मिस
सबसे पहले इस TV शो के 1000 एपिसोड पूरे, यह एकता कपूर का सीरियल नहीं
10 धांसू फिल्मों से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, इस स्टार की मूवी का सबको इंतजार