Israel-Hamas War: इज़रायली एक्टर Lior Raz के सिर के ऊपर से निकली हमास की मिसाइल, जानें फिर क्या हुआ

Israel Hamas War : इजरायल और फलीस्तीन के बीच की जंग में हर आमोखास पिस रहा है। हाल ही में 'फौदा' सीरीज में 'डोरोन कैवेलियों की कैरेक्टर के जरिए पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले इजरायली एक्टर Lior Raz ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Israel-Hamas war : फिलिस्तीन मिलिटेन्स आर्गेनाइजेशन हमास ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया था । इसके बाद इजरायल- फलीस्तीन के बीच जंग शुरू हो चुकी है। कुछ दिनों के इस वॉर में हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। हमास के लड़ाकों ने कई इज़रायली नागरिकों को बंधक बना लिया है।

इजरायल और फलीस्तीन के बीच की जंग में हर आमोखास पिस रहा है। हाल ही में 'फौदा' सीरीज में 'डोरोन कैवेलियों की कैरेक्टर के जरिए पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले इजरायली एक्टर Lior Raz ने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो शेयर किया है।

Latest Videos

Lior Raz के ऊपर से निकली मिसाइल

Lior Raz ने अपने X अकाउंट ( ट्विटर) पर हमास से जंग का एक लाइव वीडियो शेयर किया है। वायरल क्लिप में एक्टर इजरायली डेमोक्रेसी इंस्टीट्यूट के प्रेसीडेंट योहानन प्लेस्नर और जर्नलिस्ट एवी यिस्सचारोव के साथ एक दीवार के पीछे छिपे हुए हैं। इस दौरान वे मोबाइल से वीडियो शूट भी कर रहे हैं। इस दौरान एक मिसाइल उनके ठीक ऊपर से गुजरती है । सभी अपने कान बंद कर लेते हैं। ये मिसाइल थोड़ी आगे जाकर ब्लास्ट हो जाती है। जिसकी आवाज और जलती हुई मिसाइल इस क्लिप में भी दिखाई देती है।

 

 

'फौदा' में दिखाया इजरायल- फलीस्तीन के बीच का विवाद

लियोर राज एक्टिंग में करियर बनाने से पहले इजरायल आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं । वे अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर और हॉलीवुड एक्टर अर्नाल्ड के टॉप सिक्योरिटी ऑफिसर भी रह चुके हैं। लियोर ने जब एक्टिंग फील्ड में कदम रखा तो उन्होंने साल 2015 में टीवी सीरीयल 'फौदा' में फलीस्तीन और इज़रायल के बीच के विवाद को पिक्चराइज किया था। इसमें उन्होंने हमास के काम करने के तरीके को भी दिखाया था । लियोर ने साल 2000 में डेल्टा फोर्स वन: द लॉस्ट पेट्रोल से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था ।

ये भी पढ़ें- 

सलमान खान की भांजी Alizeh Agnihotri ने बिजनेस में रखा कदम, 23 की उम्र में संभालेंगी ये काम

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका