चुनाव से पहले BJP के बड़े नेता की बायोपिक का ऐलान, 27 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

Published : Oct 09, 2023, 07:11 PM IST
Nitin Gadkari Biopic

सार

मराठी फिल्ममेकर अनुराग राजन भुसारी ने सोमवार को कैबिनेट मंत्री नितिन गडकरी की बायोपिक 'गडकरी' का ऐलान किया। यह फिल्म 27 अक्टूबर को रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि गडकरी की भूमिका कौन निभा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. देश में चुनावों का दौर शुरू हो चुका है। सोमवार को ही इलेक्शन कमीशन ने पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया। इसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। लेकिन इन सबसे पहले भाजपा के एक वरिष्ठ नेता की बायोग्राफिकल फिल्म के ऐलान ने सबको चौंका दिया है। हम बात कर रहे हैं भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाज़रानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी की। जी हां गडकरी की जिंदगी पर फिल्म बनी है, जो इसी महीने रिलीज होने जा रही है।

मराठी फिल्ममेकर ने किया ‘गडकरी’ का ऐलान

अनुराग राजन भुसारी ने सोमवार को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की बायोपिक का ऐलान किया, जो मराठी भाषा में बनी है। इस बायोपिक का टाइटल 'गडकरी' है। फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया है, जिसमें गडकरी के व्यक्तित्व की झलक दिखाने की कोशिश की गई है। टीजर में गडकरी का रोल कर रहे एक्टर का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन मराठी में एक डायलॉग जरूर है, जिसका हिंदी अनुवाद है, "जब यह देश इसकी सड़कों से जाना जाता है तो मैं ख़ुशी-ख़ुशी कह सकता हूं कि मैं नितिन गडकरी हूं।" टीजर में यह दिखाने की कोशिश की गई है कि गडकरी सिर्फ राजनीति के लिए प्रतिबद्ध नहीं हैं, बल्कि उनका नाता सामाजिक सरोकारों से भी है।

‘गडकरी’ के लीड एक्टर का फिलहाल खुलासा नहीं

एक बातचीत में फिल्ममेकर अनुराग राजन भुसारी ने कहा, "नितिन गडकरी राजनीति की दुनिया में एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी शख्सियत हैं। पोस्टर आने के बाद मुझे कई लोगों के फोन आए कि नितिन गडकरी की भूमिका कौन निभाएगा। जल्दी ही यह क्यूरोसिटी ख़त्म हो जाएगी। एक सामान्य से कार्यकर्ता, सोशल वर्कर से लेकर कैबिनेट मंत्री बनने तक की यह यात्रा प्रेरणादायी है। उनकी निजी जिंदगी भी उतनी ही दिलचस्प है।" बता दें कि 'गडकरी' मराठी फिल्म है, जो 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

और पढ़ें…

Ganapath Trailer : टाइगर श्रॉफ की फिल्म के 10 सीटी मार डायलॉग्स

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar के रैपर Flipperachi आ रहे भारत, इस शहर में होगा पहला लाइव कंसर्ट
Payal Gaming का किसने किया था प्रायवेट वीडियो लीक, सायबर क्राइम ने सुलाझाई गुत्थी?