Israel-Hamas War : नागिन फेम एक्ट्रेस की बहन- जीजा की फिलिस्तीन आतंकियों ने की हत्या, बच्चों के सामने उतारा मौत के घाट

Published : Oct 10, 2023, 10:50 PM ISTUpdated : Oct 11, 2023, 12:03 AM IST
 Israel-Hamas War

सार

मधुरा ने अपनी सिस्टर, बहनोई की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी मौत की इंफर्मेशन अपने फैंस को दी है। मधुरा ने इस पोस्ट के साथ एक नोट में बताया कि उनकी कजिन सिस्टर और उसके पति की फलस्तीन आतंकवादियों के हमले में मौत हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Israel-Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध में टीवी एक्ट्रेस मधुरा नाइक ( Madhura Naik ) के करीबियों की मौत हो गई है। एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर इस बेहद दुखद खबर की जानकारी शेयर की है।

मधुरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी सिस्टर, जीजा और उनके बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी मौत की इंफर्मेशन अपने फैंस को दी है। मधुरा ने इस पोस्ट के साथ एक नोट में बताया कि उनकी कजिन सिस्टर और उसके पति की फलस्तीन आतंकवादियों के हमले में मौत हो गई है।

 


बच्चों के सामने माता-पिता की हत्या

मधुरा नाइक ने अपनी कजिन सिस्टर, बहनोई और उनके दो मासूम बच्चों की तस्वीर शेयर करते हुए ये बेहद दुखद जानकारी दी है। एक्ट्रेस की पोस्ट के बाद उनके साथी कलाकारों अपनी संवेदनाएं जताई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि मेरे बहन और उनके पति की हत्या उनके बच्चों का सामने कर दी गई । ये दर्दनाक मंज़र अब कभी भुलाया नहीं जा सकेगा ।
 

मधुरा नायक ने शेयर किया इमोशनल वीडियो

मधुरा नायक ने एक वीडियो क्लिप शेयर की है। इसमें वे इजरायल का सपोर्ट करती दिख रही हैं । उन्होंने अपनी बहन और बहनोई की मौत पर दुख जताया है। एक्ट्रेस इस क्लिप कहती हुई सुनी जा सकती है- मैं मधुरा नायक, भारत में जन्मी एक यहूदी हूं । भारत में हमारी संख्या महज़ 3000 है। वहीं 7 अक्टूबर को हमने अपनी फैमिली में से हएक बेटी और बेटा को खो दिया है।

 

 

 

इज़राइल- हमास के बीच जंग

इज़राइल और हमास के बीच ज़बरदस्त युद्ध छिड़ गया है। इस अप्रत्याशित जंग में हजारों लोगों की बलि चढ़ गई है। लाखों लोग विस्थापित हो गए हैं। फिलिस्तीन के हमले के बाद अब इज़राइल ने भी आतंकियों को सबक सिखाने के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

Israel-Hamas War: इज़रायली एक्टर Lior Raz के सिर के ऊपर से निकली हमास की मिसाइल, जानें फिर क्या हुआ

हमेशा अलर्ट रहने वाला बॉलीवुड एक्टर हो गया बैंक फ्रॉड का शिकार, कहीं आप ने भी तो नहीं की ये गलती

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री