Josh ने लॉन्च किया 'Lighting A Lamp', इस दशहरा असल बुराइयों का होगा दहन

Published : Oct 20, 2023, 05:12 PM ISTUpdated : Oct 20, 2023, 06:57 PM IST
Josh launches Lighting A Lamp

सार

शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जोश ने दशहरे से पहले अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए 'लाइटिंग ए लैंप' नाम से अपना खुद का आईपी लॉन्च किया है। इस मुहिम के जरिए देश और समाज को बुराइयों के खिलाफ खड़े होने के लिए इंस्पायर कियाा जाएगा । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Josh launches Lighting A Lamp : शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म जोश ने अपना खुद का आईपी 'लाइटिंग ए लैंप' लॉन्च किया है। इस समय पूरा देश उत्सव के माहौल में डूबा हुआ है । अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग अंदाज में नवरात्रि मनाई जा रही है। दशहरे से पहले, जोश ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए 'लाइटिंग ए लैंप' नाम से अपना खुद का आईपी लॉन्च किया है।

जोश ने कम वक्त में हासिल की बड़ी अचीवमेंट

सोशल मीडिया पर जोश ( Josh) की शॉर्ट वीडियो क्लिप बेहद पसंद की जाती हैं। इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म ने बहुत कम वक्त में इंटरनेट यूजर्स के बीच अपनी जगह बनाई है। इस प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स दर्शकों की पसंद के कंटेंट पेश करते हैं। जोश ने एक मार्केट लीडर के रूप में खुद को स्थापित किया है। नवरात्रि के पावन मौके पर जोश ने बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए 'लाइटिंग ए लैंप' नाम से अपना खुद का आईपी लॉन्च किया है।

नवरात्रि-दशहरा पर लोगों को जागरुक करने की पहल

दशहरा रावण ( बुराई) पर राम ( अच्छाई) की जीत का प्रतीक है। यह भी माना जाता है कि ये पर्व हमारे अंदर और आसपास पॉजिटिव थिंकिंग लेकर आता है। यह हमारे अंदर ज्ञान की रोशनी जगाता है। मानव की और अज्ञानता और अंधकार को दूर करने के लिए आता है।

जोश की मुहिम को मिला सपोर्ट

इस दशहरा, जोश की अपील है कि #LightALamp की मुहिम के साथ ज्ञान का दीपक जलाकर सामाजिक बुराइयों के खिलाफ खड़े हों। आप इस मुहिम को आगे ले जाने के लिए जितने अधिक अधिक दीप जलाएंगे, एनजीओ के मोटिव को सपोर्ट करेंगे। अब तक 20 से अधिक पार्टनर ने इसको सपोर्ट किया है। जिसमें 12 भाषाओं (बंगाली, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, भोजपुरी और पंजाबी) के डिफरेंट ब्रांड, म्यूजिक प्लेटफॉर्म और न्यूज रिपोर्टस शामिल हैं।

जोश, जो सोशल इश्यू को लेकर अपने डिवोशन के लिए जाना जाता है। वह अपने नई मुहिम #LightALamp के जरिए से समाज में पॉजिटिव बदलाव लाने के लिए जुटा हुआ है। इससे पहले जोश ब्लू रिबन जैसी मुहिम चला चुका है।

समाज को सशक्त करना ही जोश का उद्देश्य

इस नए अभियान के साथ, जोश का लोगों को शिक्षित करने का काम करेगा। इसके अलावा, जरुरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराना, बुजुर्गों की देखभाल करना, बच्चों की शिक्षा और पोषण का इंतज़ाम, महिलाओं के कल्याण के काम को आगे बढ़ाना, असमानता का मुकाबला करना, स्वच्छ पर्यावरण को प्रोटेक्ट करना और पर्यावरणीय मुद्दों से निपटना है। जोश ने सार्थक प्रयास, एमएएसएच, किड्सकिंथा ( Sarthak Prayas, MASH, Kidskintha) और दूसरे गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर इस मोटिव के लिए एक दीपक जलाया।

जोश के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद में गरीब बस्तियों में भोजन वितरित किया, बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें एंटरेटन किया । जोश क्रिएटर्स ने ऐप पर बड़े पैमाने पर ये अभियान चलाया है। 

ये भी पढ़ें-

क्या Leo के आगे टिक पाएगी टाइगर श्रॉफ की गणपत, SHOCKING है एडवांस बुकिंग के आंकड़े

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम