क्या Leo के आगे टिक पाएगी टाइगर श्रॉफ की गणपत, SHOCKING है एडवांस बुकिंग के आंकड़े

Leo-Ganapath Advance Booking: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के जबरदस्त एडवांस बुकिंग हुई है। वहीं, 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही टाइगर श्रॉफ की गणपत की एडवांस बुकिंग के मामले में हालत खस्ता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आने वाले 2 दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी धमाकेदार होने वाले है। दरअसल, 19 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathi Vijay) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो (Leo) दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन पैक्ड फिल्म गणपत (Ganapath) 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो लियो के आगे गणपत बुरी तरह से ढेर हो गई है।

गणपत-लियो एडवांस बुकिंग रिपोर्ट

Latest Videos

मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो लियो के अभी तक तमिल में 13.75 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। वहीं, तेलुगु में 2.10 लाख और हिंदी 20 हजार टिकट बिक गए हैं। फिल्म लियो की करीब 16 लाख टिकट की एडवांस में बुकिंग हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के अपनिंग डे के लिए करीब 20 लाख तक टिकट बिक जाएंगे। अगर ऐसा होता है कि तो थलापति विजय की फिल्म लियो शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर 15.75 लाख टिकट एडवांस में बेचे थे। टाइगर श्रॉफ की गणपत की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो अभी तक सिर्फ 7590 टिकट बिके हैं। दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सामने आए आकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि लियो, गणपत पर भारी पर रही है।

कब रिलीज होगी लियो और गणपत

थलापति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। लोकेश कगगराज की फिल्म लियो में तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त लीड रोल में हैं। फिल्म का बज करीब 300 करोड़ रुपए हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। विकास बहल की फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है।

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 17: कौन है सबसे फेक और चालाक कंटेस्टेंट तो कौन कर रहा बोर

43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?

कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT

कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन