
एंटरटेनमेंट डेस्क. आने वाले 2 दिन इंडियन बॉक्स ऑफिस के लिए काफी धमाकेदार होने वाले है। दरअसल, 19 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathi Vijay) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लियो (Leo) दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। वहीं, दूसरी ओर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन पैक्ड फिल्म गणपत (Ganapath) 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। दोनों ही फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। सामने आ रहे आंकड़ों की मानें तो लियो के आगे गणपत बुरी तरह से ढेर हो गई है।
गणपत-लियो एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो लियो के अभी तक तमिल में 13.75 लाख टिकट एडवांस में बिक चुके हैं। वहीं, तेलुगु में 2.10 लाख और हिंदी 20 हजार टिकट बिक गए हैं। फिल्म लियो की करीब 16 लाख टिकट की एडवांस में बुकिंग हो गई है। कहा जा रहा है कि फिल्म के अपनिंग डे के लिए करीब 20 लाख तक टिकट बिक जाएंगे। अगर ऐसा होता है कि तो थलापति विजय की फिल्म लियो शाहरुख खान की फिल्म जवान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर 15.75 लाख टिकट एडवांस में बेचे थे। टाइगर श्रॉफ की गणपत की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो अभी तक सिर्फ 7590 टिकट बिके हैं। दोनों ही फिल्मों के एडवांस बुकिंग के सामने आए आकड़ों को देखकर कहा जा सकता है कि लियो, गणपत पर भारी पर रही है।
कब रिलीज होगी लियो और गणपत
थलापति विजय की फिल्म लियो 19 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। लोकेश कगगराज की फिल्म लियो में तृष्णा कृष्णन और संजय दत्त लीड रोल में हैं। फिल्म का बज करीब 300 करोड़ रुपए हैं। वहीं, टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत 20 अक्टूबर को रिलीज हो रही है। विकास बहल की फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं। फिल्म को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया है।
ये भी पढ़ें..
Bigg Boss 17: कौन है सबसे फेक और चालाक कंटेस्टेंट तो कौन कर रहा बोर
43 साल के साउथ सुपरस्टार प्रभास कर रहे शादी, जानें कौन है दुल्हनिया?
कौन है अमिताभ बच्चन का ये दामाद, जो 19 साल में नहीं दे पाया 1 भी HIT
कौन है वो एक्टर जिसे डिंपल कपाड़िया की बेटियां कहने लगी थी छोटे पापा
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।