कौन थी ज्योति चंदेकर, जिनका 69 की उम्र में हुआ निधन- जानें कब-कहां होगा अंतिम संस्कार

Published : Aug 17, 2025, 07:54 AM ISTUpdated : Aug 17, 2025, 08:18 AM IST
jyoti chandekar funeral veteran actress last rites on 17 august in pune

सार

Jyoti Chandekar Funeral: जानीमानी मराठी एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का निधन हो गया है। वे 69 साल की थी। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार थी और इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार 17 अगस्त को पुणे में होगा। 

Jyoti Chandekar Last Rites: फेमस मराठी एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर का 16 अगस्त को निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनका पुणे में इलाज चल रहा था और इसी दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। मां के निधन पर बेटी तेजस्विनी पंडित ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने बताया कि उनकी मां का अंतिम संस्कार 17 अगस्त को पुणे में किया जाएगा। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर मां की फोटो शेयर कर लिखा- आई और दिल टूटने वाला एक इमोजी शेयर किया।

ज्योति चंदेकर की बेटी ने शेयर की इमोशन पोस्ट

ज्योति चंदेकर की बेटी तेजस्विनी पंडित ने मां को खोने के गम में एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है। इंस्टाग्राम स्टोरी पर तेजस्विनी ने अपनी मां के निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने मराठी में एक ऑफिशियल स्टेटमेंट शेयर कर लिखा- "नमस्कार,बहुत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मां और सबकी चहेती मशहूर एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर पंडित, जिन्होंने अपनी शर्तों पर जीवन जिया और हमेशा एक गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ दुनिया का अभिवादन किया, उनका निधन हो गया है। 16 अगस्त को 69 साल की उम्र में इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली।" उन्होंने मां के अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए लिखा-17 अगस्त को सुबह 11 बजे पुणे के नवी पेठ वैकुंठ शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। भारी मन से, तेजस्विनी पंडित, पोर्निमा पंडित और पूरा चंदेकर-पंडित परिवार।

ये भी पढ़ें... TMKOC का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन घूमा देगा माथा-जानें अब कहां-किस हाल में

ज्योति चंदेकर के बारे में

मराठी एक्ट्रेस ज्योति चंदेकर ने महज 12 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। टीवी सीरियलों के अलावा उन्होंने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया था। वे मराठी सीरियल थरल तार मैग में पूर्णा आजी का रोल कर घर-घर में फेमस हुईं थी। खबरों की मानें तो उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीते थे। ज्योति ने मराठी फिल्म पुलावत, गुरु, ड्रमर, उसकी दहलीज, एक थके हुए पिता की कहानी, फ़ुटस्टेप्स, मैं सिंधुताई सपकाल हूं, सलाम, ढोलकी और संजपर्व में काम कर पॉपुरैलिटी हासिल की थी। इसके साथ ही उन्होंने तू सौभाग्यवती हो और थरल तार मैग जैसे सीरियल में काम कर अपनी अलग पहचान बनाई थी। ज्योति ने अपनी बेटी तेजस्विनी की फिल्म टीचा उम्बर्था में उनकी सास का रोल निभाया था। मां-बेटी की जोड़ी दर्शकों के दिलों पर छा गई थी। ज्योति ने निधन की खबर से उनके फैन्स को गहरा धक्का लगा है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह