नहीं रहीं बंगाली एक्ट्रेस बसंती चटर्जी, 88 साल की उम्र में हुआ निधन

Published : Aug 13, 2025, 11:54 AM ISTUpdated : Aug 13, 2025, 12:05 PM IST
Basanti Chatterjee

सार

दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस बसंती चटर्जी का 88 साल की उम्र में निधन हो गया। वो कैंसर से पीड़ित थीं, ऐसे में उन्होंने 12 अगस्त को कोलकाता में अंतिम सांस ली। उन्होंने 5 दशकों में 100+ फिल्मों व कई टीवी शोज में काम किया।

Basanti Chatterjee Passes Away: दिग्गज बंगाली एक्ट्रेस बसंती चटर्जी का 12 अगस्त को कोलकाता स्थित उनके घर पर निधन हो गया। 88 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। बसंती लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं। काफी समय तक हॉस्पिटल में रहने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें नर्सों की देखरेख में घर पर ही देखभाल करने की सलाह दी थी। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम के एक प्रवक्ता ने मीडिया से इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि बसंती चटर्जी का स्वास्थ्य काफी समय से नाजुक था।

बंगाल की CM ने बसंती को यूं दी श्रद्धांजलि

बसंती के यूं चले जाने से पूरी बंगाली इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘दिग्गज टेलीविजन एक्ट्रेस बसंती चटर्जी के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। उनका निधन हमारी इंडस्ट्री के लिए एक बहुत बड़ा लॉस है। उनके फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’

 

ये भी पढ़ें..

सैफ अली खान ने इन 6 फिल्मों को किया रिजेक्ट, BO पर सभी हुई हिट

कौन थीं बसंती चटर्जी ?

बसंती चटर्जी का करियर पांच दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा। इस दौरान उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उनकी सबसे यादगार फिल्मों में 'थगिनी', 'मंजरी ओपेरा' और 'आलो' शामिल हैं। साथ ही वो कई टीवी शोज में भी नजर आईं। वो टेलीविजन पर भी एक जाना-माना नाम थीं, उन्होंने 'भूतु', 'बोरोन' और 'दुर्गा दुर्गेश्वरी' जैसे कई पॉपुलर शोज में एक्टिंग की थी। वो आखिरी बार टीवी शो 'गीता एलएलबी' में नजर आई थीं। इसी सीरीज की शूटिंग के दौरान उनकी सेहत बिगड़ गई। इस वजह से उन्हें काम से दूर होना पड़ा। टीवी और फिल्मों की दुनिया में पॉपुलर होने से पहले बसंती थीएटर करती थीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!
2026 में पहली बार बनेंगी बॉलीवुड और साउथ की ये 6 जोड़ियां, लगाएंगी रोमांस से हॉरर तक का तड़का!