सैफ अली खान ने इन 6 फिल्मों को किया रिजेक्ट, BO पर सभी हुई हिट
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने कई हिट फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कौन सी फिल्में हैं वो..

दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में शाहरुख खान और काजोल लीड रोल में थे। हालांकि, यह फिल्म शाहरुख खान से पहले सैफ अली खान को ऑफर हुई थी।
कुछ कुछ होता है
साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में शाहरुख खान और काजोल लीड कैरेक्टर्स थे। वहीं फिल्म में सलमान खान का एक अहम कैमियो रोल था। हालांकि, यह रोल पहले सैफ अली खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उनके रिजेक्ट कर देने के बाद यह रोल सलमान को मिला था।
देवदास
साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म 'देवदास' में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित लीड रोल में थे। वहीं फिल्म में जैकी श्रॉफ भी अहम रोल में थे। जैकी का रोल पहले सैफ अली खान को ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था।
तलाश
साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'तलाश' में आमिर खान लीड रोल में नजर आए थे। हालांकि, इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद सैफ अली खान थे।
2 स्टेट्स
साल 2014 में रिलीज हुई आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की सुपरहिट फिल्म '2 स्टेट्स' में अर्जुन कपूर का किरदार निभाने का ऑफर पहले सैफ अली खान को दिया गया था, लेकिन सैफ ने इसमें काम करने से साफ इनकार कर दिया था।
रेस 3
साल 2018 में आई फिल्म 'रेस 3' के मेकर्स लीड रोल में सैफ अली खान को देखना चाहते थे, लेकिन जब सैफ ने इसमें काम करने से मना कर दिया, तो सलमान खान को लीड रोल में लिया गया।