Kabzaa Trailer को देख याद आई KGF 2, रोंगटे खड़े कर रहा हर सीन, धमाकेदार एक्शन ने हिला डाला सबको

Published : Mar 05, 2023, 01:01 PM IST
kabzaa hindi trailer out upendra kichcha sudeepa shriya saran film remind yash movie kgf 2 KPJ

सार

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कन्नड़ सिनेमा की फिल्म कब्जा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। कन्नड़ स्टार उपेंद्र, शिवा राजकुमार, किच्चा सुदीप और श्रिया सरन की कब्जा का ट्रेलर देखकर हर किसी को यश की केजीएफ 2 की याद गई। फिल्म 17 मार्च को रिलीज हो रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पठान (Pathaan) के बाद लगता है एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचने वाला है। दरअसल, कन्नड़ फिल्म कब्जा (Kabzaa) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखने के बाद हर किसी को साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) याद आ गई। कब्जा का ट्रेलर इतना धांसू है कि देखने वाले के रोंगटे खड़े हो गए। फिल्म में धमाकेदार एक्शन सीन्स है और इसमें आजादी से पहले के दौर की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में उपेंद्र, शिवा राजकुमार, किच्चा सुदीप और श्रेया सरन लीड रोल में है। इस फिल्म को श्री सिद्धेश्वरा एंटरप्राइजेट और अलंकार पांडियन ने प्रोड्यूस किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के हिंदी वर्जन के को-प्रोड्यूसर अशोक पंडित और आर चंद्रू है। फिल्म को आर चंद्रू ने डायरेक्ट किया है। बता दें कि मेकर्स फिल्म को वर्ल्डवाइड रिलीज कर रहे है। कब्जा हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज की जाएगी।

जानें क्या है कब्जा के ट्रेलर में

2 मिनट 55 सेकंड की फिल्म कब्जा के ट्रेलर में सत्ता की लड़ाई दिखाई गई है । इसमें दबे-कुचले लोगों का सत्ता के साथ संघर्ष और हक के लिए लड़ाई दिखाई गई है। फिल्म की कहानी 1945 के दौर से शुरू होती है। ट्रेलर के शुरू हो लोग वंदे मारतम के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। भव्य सेट, आग की लपटे और खौलता खून और इन सबके बीच सत्ता की कुर्सी को लेकर आपसी जंग को शानदार तरीके से दिखाया गया है। ट्रेलर में जो स्टाइल और एक्शन सीन्स दिखाए गए है, उसे देखने के बाद हर कोई से जेहन में एक बार फिर केजीएफ 2 उतर आई है। फैन्स ट्रेलर को लेकर कमेंट्स कर रहे है। ज्यादातर का कहना है कि इसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए।

कब्जा का ट्रेलर देख जाने क्या बोले फैन्स

फिल्म कब्जा का ट्रेलर देखकर एक ने लिखा- ये कन्नड़ सिनेमा का एक और ब्लॉकबस्टर साबित होने वाली है। एक अन्य ने लिखा- इस फिल्म के ट्रेलर को सिर्फ एक शब्द में बयां किया जा सकता है और वो है रोंगटे खड़े। एक ने लिखा- एक साम्राज्य तलवार से नहीं बल्कि उस मजबूत हाथ से बनता है जो उसे थामे रहता है.. रोंगटे खड़े करने वाले डायलॉग्स। एक ने लिखा- #KABZAA ट्रेलर पूरी तरह से एक मास्टरपीस है, विज़ुअल, रवि बसरूर का बीजीएम और एक्शन सीक्वेंस और उपेंद्र का परफॉर्मेंस शानदार है। एक बोला- उपेंद्र रिकॉर्ड तोड़ने वाले नहीं, रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। एक ने फिल्म की तारीफ करते हुए लिखा- केजीएफ के कब्जा ऐसी फिल्म है, जिसे देखने के बाद रोंगटे खड़े हो गए। एक ने लिखा- ये RRR और KGF का मिक्चर लगता है, इसे देखने के लिए सुपर एक्साइटेड हूं।

 

ये भी पढ़ें..

इन्हें देखते ही घबराए अर्जुन कपूर छुपाने लगे मुंह, GF मलाइका अरोड़ा के चेहरे का भी उड़ा रंग, 6 PHOTOS

इस फिल्म में शाहरुख खान-रानी मुखर्जी के SEX सीन पर मचा था बवाल, आपस में भिड़े थे 2 फिल्ममेकर

सारा अली खान को याद आए बुरे दिन, बताया ब्रेकअप से टूटा दिल, BOX OFFICE पर फ्लॉप हुई फिल्में भी

83 साल पहले इस फिल्म में फर्स्ट टाइम खेली गई थी होली, लेकिन 1 वजह से नहीं देखने मिला था रंग-गुलाल

PREV

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री