चुपके से दुनिया छोड़ गए एक्टर गुरुप्रसाद, कमरे से बदबू आई तो दुनिया हुई वाकिफ

प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता-निर्देशक गुरुप्रसाद का निधन, बेंगलुरु स्थित अपार्टमेंट में अकेले मिले। पड़ोसियों की शिकायत पर पुलिस ने शव बरामद किया। फिल्म इंडस्ट्री में शोक व्याप्त।

Dheerendra Gopal | Published : Nov 3, 2024 1:59 PM IST / Updated: Nov 04 2024, 12:31 AM IST

Kannada Actor Director Guruprasad death: कन्नड़ फिल्मों के जाने माने एक्टर और शानदार डायरेक्टर रहे गुरुप्रसाद एकाकीपन में गुजर गए और किसी को पता तक नहीं चला। बेंगलुरू के एक अपार्टमेंट से दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी तो दुनिया को गुरुप्रसाद के निधन की जानकारी हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। गुरुप्रसाद के निधन की सूचना सामने आते ही उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने इसे एक बड़ी त्रासदी और क्षति बताई है। 52 वर्षीय निर्देशक अपनी प्रशंसित फिल्मों 'माता', 'एडेलु मंजूनाथ' और 'डायरेक्टर्स स्पेशल' आदि के लिए जाने जाते थे। एक्टर-डायरेक्टर के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां हैं।

पुलिस ने कहा कि पड़ोसियों ने उन्हें बेंगलुरु के दासनपुरा इलाके में उनके अपार्टमेंट से बदबू आने की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की एक टीम वहां गई। पुलिस का मानना है कि एक्टर-डायरेक्टर गुरुप्रसाद की मौत 2 से 3 दिन पहले हुई होगी।

Latest Videos

संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाने का जुनून

एक्टर-डायरेक्टर गुरुप्रसाद संवेदनशील विषयों पर फिल्म बनाने के लिए मशहूर थे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म रंगनायका में सीनियर एक्टर जग्गेश मुख्य भूमिका में थे। लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर सकी। फिल्म की कमर्शियल विफलता ने गुरुप्रसाद की चुनौतियों को और बढ़ा दिया क्योंकि वित्तीय तनाव ने उनके निजी जीवन में तनाव बढ़ा दिया। गुरुप्रसाद का करियर फिल्म उद्योग के लिए अपरंपरागत था। एक पोल्ट्री वैज्ञानिक होने के बाद भी उन्होंने अपने जुनून के लिए सिनेमा की ओर रुख किया और माता के साथ एक निर्देशक के रूप में अपनी शुरुआत की, एक फिल्म जिसने धार्मिक मठों के आंतरिक कामकाज की खोज की। फिल्म को आलोचकों की प्रशंसा मिली, जिसमें जग्गेश ने अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का कर्नाटक राज्य फिल्म पुरस्कार जीता।

यह भी पढ़ें:

एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे शाहरुख़ खान! अब किया ऐसा ऐलान कि सब हुए हैरान

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech