सार

शाहरुख़ खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को बताया कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है। हालांकि, उन्हें अभी भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है। कभी वे दिन में 100 सिगरेट तक पी जाते थे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख़ खान ने खुलासा किया है कि उन्होंने सिगरेट पीना छोड़ दिया है। उन्होंने यह बात 2 नवम्बर को अपने बर्थडे के मौके पर फैन्स के साथ मुलाक़ात के दौरान कही। उनकी बात सुनकर उनके फैन्स हैरान रह गए। क्योंकि अब तक शाहरुख़ को चैन स्मोकर के तौर पर जाना जाता था। शाहरुख़ ने फैन्स के साथ इंटरेक्शन के दौरान कहा, "मैं अब सिगरेट नहीं पीता हूं।" शाहरुख़ ने इस दौरान यह भी माना कि उन्हें लगता था कि सिगरेट छोड़ने के बाद उन्हें सांस लेने में कम तकलीफ होगी। लेकिन अभी भी वे इसके इफ़ेक्ट को महसूस कर रहे हैं।

शाहरुख़ खान बदलाव के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे

शाहरुख़ खान ने फैन्स से मुलाक़ात के दौरान कहा, "मुझे लगा था कि मैं इतनी सांस फूलती महसूस नहीं करूंगा। लेकिन अभी भी फील कर रहा हूं।" SRK के मुताबिक़, वे बदलाव के साथ एडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "इशाअल्लाह, वो भी (सांस फूलने वाली दिक्कत) ठीक हो जाएगा।" शाहरुख़ ने उम्मीद जताई है कि जल्दी ही वे सांस फूलने के लक्ष्णों से निजात पा जाएंगे।

कभी एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे शाहरुख़ खान

शाहरुख़ खान ने साल 2011 में एक बातचीत के दौरान खुलासा किया था कि उन्हें सिगरेट और कैफीन लेने की आदत है। उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा था, "मैं एक दिन में 100 सिगरेट पी जाता हूं। मैं खाना खाना भूल जाता हूं, मैं पानी नहीं पीता, मैं 30 कप ब्लैक कॉफ़ी पी जाता हूं और मेरे 6 पैक एब्स हैं।" इसके आगे उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा था, "मैं अपना जितना कम ख्याल रखता हूं, मेरा उतना ज्यादा ही ख्याल रखा जाता है।"

एक्शन थ्रिलर की शूटिंग में व्यस्त शाहरुख खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख़ खान फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में व्यस्त हैं। सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक्शन थ्रिलर होगी, जिसका निर्माण सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान और विलेन के रोल में अभिषेक बच्चन भी नज़र आएंगे।

और पढ़ें…

वह ब्लॉकबस्टर फिल्म, जिससे अपनी ही एक शर्त के चलते बाहर हो गए थे अजय देवगन!

4 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसकी कमाई का रिकॉर्ड 29 साल से नहीं टूटा