सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. डायरेक्टर राकेश रोशन की कल्ट क्लासिक फिल्म 'करण अर्जुन' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। 22 नवम्बर को यह फिल्म रिलीज होगी, जिसमें शाहरुख़ खान और सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई है और उनके अपोजिट काजोल और ममता कुलकर्णी नज़र आई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के हीरो अजय देवगन हो सकते थे, लेकिन उन्होंने अपनी ही एक शर्त के चलते फ़िल्म गंवा दी थी। सिर्फ अजय ही नहीं, उनके पिता वीरू देवगन भी इस फिल्म से बाहर हो गए थे। आइए आपको बताते हैं क्या है यह पूरा किस्सा...
पहले 'कायनात' के नाम से बनने वाली थी यह फिल्म
राकेश रोशन ने एक बातचीत में बताया था कि पहले 'करण अर्जुन' कायनात के नाम से बनने वाली थी। फिल्म में अजय देवगन और शाहरुख़ खान का लीड रोल तय था, लेकिन दोनों ही स्टार्स किरदार की अदला-बदली करना चाहते थे। बकौल राकेश, "फिल्म के लिए ओरिजिनल चॉइस शाहरुख़ खान और अजय देवगन थे। लेकिन वे अपने-अपने रोल से खुश नहीं थे और उनकी अदला-बदली करना चाहते थे। शाहरुख़ करण का रोल करना चाहते थे और अजय अर्जुन का। लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया और दोनों ही फिल्म छोड़कर चले गए थे।
आमिर- सलमान को किया गया था 'करण अर्जुन' के लिए अप्रोच
जब शाहरुख़ और अजय ने फिल्म छोड़ दी तो राकेश रोशन ने आमिर खान और सलमान खान को अप्रोच किया। दोनों को फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई, लेकिन उस वक्त आमिर किसी अन्य फिल्म में व्यस्त थे, जिसके पूरे होने के बाद वे इस फिल्म से जुड़ सकते थे। लेकिन राकेश रोशन इतना लंबा इंतज़ार नहीं कर सकते थे। वे कहते हैं, "मैंने फिर सलमान खान और आमिर खान को अप्रोच किया और दोनों को स्क्रिप्ट पसंद आई। हालांकि, आमिर उस वक्त कोई फिल्म शूट कर रहे थे और वे 6 महीने का समय मांग रहे थे। लेकिन मैं इतना लंबा इंतज़ार नहीं कर सकता था। इस बीच शाहरुख़ खान को पता चला कि आमिर और सलमान ने फिल्म में इंटरेस्ट दिखाया है तो वे वापस आ गए। उन्होंने माफ़ी मांगी और बोले कि वे यह फिल्म करना चाहते हैं। उनकी तारीखें भी उपलब्ध थीं। फिर मैं आमिर के पास गया और उन्हें सिचुएशन समझाई। आमिर ने बात समझी और इस तरह फिल्म के मेल लीड एक्टर्स (शाहरुख़ खान और सलमान खान) तय हो गए।
अजय देवगन के पिता वीरू देवगन ने भी छोड़ दी थी 'करण अर्जुन'
राकेश रोशन ने एक बातचीत में यह भी बताया था कि अजय देवगन के पिता वीरू देवगन 'करण अर्जुन' से बतौर एक्शन डायरेक्टर जुड़े थे, लेकिन अजय के फिल्म छोड़ते ही वे भी इस फिल्म से अलग हो गए। बकौल राकेश, "वे (वीरू देवगन) 2-3 दिन सेट पर आए और फिर ऐलान कर दिया कि वे यह फिल्म शूट नहीं कर सकते। जब मैंने पूछा कि क्यों? तो उन्होंने कहा कि वे इस बात से नाराज हैं कि उनके बेटे ने इतनी अच्छी फिल्म छोड़ दी। मैंने उनकी बात समझी और किसी और को उनकी जगह साइन कर लिया।
1995 की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म थी 'करण अर्जुन'
करण अर्जुन 1995 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म ने भारत में 25.29 करोड़ रुपए कमाए थे। इस साल की सबसे कमाऊ फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' थी, जिसने भारत में 53.31 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था।
और पढ़ें…
4 करोड़ में बनी वो फिल्म, जिसकी कमाई का रिकॉर्ड 29 साल से नहीं टूटा
Singham Again Day 2 Collection: अजय देवगन की फिल्म ने कितने करोड़ कमाए?