- Home
- Entertainment
- Mardaani 3 Trailer: और खूंखार हुई रानी मुखर्जी, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े- सुनने मिले 2 धांसू डायलॉग
Mardaani 3 Trailer: और खूंखार हुई रानी मुखर्जी, ट्रेलर देख रोंगटे खड़े- सुनने मिले 2 धांसू डायलॉग
रानी मुखर्जी की मोस्ट अवेटेड फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया गया। सामने आया ट्रेलर देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। रानी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में लौट रही हैं। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।

रानी मुखर्जी की मर्दानी 3 का ट्रेलर
रानी मुखर्जी ने फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर लिए है। इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म मर्दानी 3 का ट्रेलर रिवील किया गया। 3.16 मिनट का ट्रेलर रोंगटे खड़े करने वाला है। ट्रेलर में रानी का खूंखार रूप देखने मिल रहा है।
क्या है मर्दानी 3 के ट्रेलर में
ट्रेलर के शुरू में दिखाया कि एक खेलती हुई बच्ची का किडनैप होता है। इसके बाद बताया जाता है कि छोटी-छोटी बच्चियां शहर से गायब हो रही है। इस केस को सुलझाने के लिए शिवानी शिवाजी रॉय को बुलाया जाता है।
ये भी पढ़ें... मर्दानी 3 के साथ रानी मुखर्जी के करियर के 30 साल, अभिनेत्री ने लिखा भावुक नोट
बेहद खास है मर्दानी 3 का ट्रेलर
मर्दानी 3 के ट्रेलर में आगे दिखाया जाता है कि जब केस की पड़ताल होती है तो पता चलता है कि तीन महीने में 93 बच्चियां किडनैप हुई है। इन सब अपराध के पीछे 'अम्मा' का हाथ है। अम्मा बच्चियों का अपहरण कर उनके साथ क्या करती है ये ट्रेलर में छुपाया गया है।
मर्दानी 3 के ट्रेलर में धांसू डायलॉग
ट्रेलर में एक डायलॉग है- ‘सिग्नल से कट मेरे पास आता है ना, उसका एक हिस्सा तुम ठुल्लो के पास भी जाता है। तुझे नहीं मिला कभी, हर वर्दी की कीमत होती हैं। कोई 5 हजार में बेचता है, किसी के जीरो बढ़ जाते हैं बस’।
रानी मुखर्जी का दमदार डायलॉग
ट्रेलर में रानी मुखर्जी का डायलॉग है- हो गया तेरा, अब ध्यान से सुन.. होंगे वर्दी बेचने वाले, तेरी बदकिस्मती कि उस एक से भिड़ गई तो तुझ जैसो से कट नहीं लेती, तुझ जैसो को काट के रख देती हैं।
कब रिलीज होगी मर्दानी 2
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म मर्दानी 3 के प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा हैं। फिल्म को अभिराज मीनावाला ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में रानी मुखर्जी, जानकी बोदीवाला, इंद्रनील भट्टाचार्य, सिद्धार्थ सिबा, मल्लिका प्रसाद लीड रोल में हैं। मूवी 30 जनवरी को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें... 2026 में नए ट्विस्ट के साथ धमाका करेंगे 7 फिल्मों के सीक्वल, एक मूवी में तो 25 स्टार्स
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।