कन्नड़ अभिनेता की तेज स्पीड कार ने फुटपाथ पर चल रहे दंपत्ति को उड़ाया, पत्नी की मौत-पति गंभीर

Published : Oct 01, 2023, 05:06 PM IST
NagaBhushan SS

सार

पुलिस ने रोड एक्सीडेंट के मामले में एक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है। दुर्घटना 30 सितंबर की रात में वसंतपुरा मेन रोड पर हुई।

Kannada Actor arrested: कन्नड़ फिल्म एक्टर नागभूषण एसएस को अरेस्ट कर लिया गया है। अभिनेता नागाभूषण द्वारा ड्राइव की जा रही कार से दंपत्ति का एक्सीडेंट हो गया। इस दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रोड एक्सीडेंट के मामले में एक्टर को अरेस्ट कर लिया गया है। दुर्घटना 30 सितंबर की रात में वसंतपुरा मेन रोड पर हुई।

कैसे हुआ एक्सीडेंट‌?

बेंगलुरू के उत्तरहल्ली से कनानकुंटे क्रॉस की ओर से आगे एक दंपत्ति प्रेमा एस (48) और कृष्णा बी (58) फुटपाथ पर चल रहे थे। इसी दौरान उत्तरहल्ली से कोनानकुंटे क्रॉस की ओर से फिल्म अभिनेता नागाभूषण एसएस कथित तौर पर तेज स्पीड से कार चलाते हुए निकले। फुटपाथ पर चल रहे प्रेमा एस और कृष्णा बी को जोरदार टक्कर मारी। इससे वह दूसर छिटक कर जा गिरे। नागाभूषण की कार एक्सीडेंट के बाद अनियंत्रित होकर एक बिजली के पोल से टकरा गई। पुलिस ने बताया कि अनियंत्रित कार की ठोकर से दंपत्ति बुरी तरह से घायल हो गए।

एक्सीडेंट के बाद आसपास के लोग मौके पर जुट गए। किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दंपत्ति को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। निजी अस्पताल में पहुंचाए गए घायलों में महिला को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पति का इलाज चल रहा है। पति की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने अभिनेता को किया अरेस्ट

पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट कुमारस्वामी लेआउट ट्रैफिक पुलिस सीमा पर हुई। यहां मौका पर से ही अभिनेता नागाभूषण को अरेस्ट कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि अभिनेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। विवेचना शुरू करने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया गया है।

कन्नड़ के जाने माने अभिनेता

नागाभूषण एसएस, कन्नड़ फिल्मों के काफी नामचीन अभिनेता हैं। खासकर हास्य अभिनय को खूब सराहना और पहचान मिली।

यह भी पढ़ें:

हल्दी किसानों के लिए नेशनल टरमरिक बोर्ड के गठन का पीएम मोदी ने किया ऐलान

PREV

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी