जानिए Anant Ambani-Radhika Merchant की शादी में 1 गाना गाने के लिए कितने करोड़ वसूल रहे सिंगर REMA

Published : Jul 12, 2024, 02:38 PM ISTUpdated : Jul 12, 2024, 03:03 PM IST
Anant Ambani and Radhika Merchant wedding

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग में 'Baby Calm Down' के सिंगर रेमा परफॉर्म करेंगे। इसके लिए वो मोटी रकम वसूल रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ड सेंटर में शादी होने वाली है। इस ग्रैंड इवेंट में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सेलेब्स शामिल होने वाले हैं। वहीं इस शादी में परफॉर्म करने के लिए 'Baby Calm Down' के सिंगर रेमा मुंबई पहुंच गए हैं। खबरों के मुताबिक रेमा इस ग्रैंड वेडिंग में परफॉर्म करने के लिए रेमा ने करोड़ों रुपए चार्ज किए हैं।

शादी में परफॉर्म करने के लिए इतने मिलियन डॉलर वसूल रहे रेमा

हाल ही में रेमा ने इंस्टाग्राम पर एक क्लिप शेयर की थी, जिसमें वो प्राइवेट चार्टर्ड पर चड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनका फेस ब्लैक कपड़े से ढका हुआ है। इसे शेयर करते हुए रेमा ने इंडिया के फ्लैग का इमोटिकॉन शेयर किया। आपको बता दें रेमा का सॉन्ग Baby Calm Down को लोग खूब पसंद करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेमा को 1 गाने के लिए 3 मिलियन डॉलर यानी लगभग 25 करोड़ रुपए फीस दी जा रही है।

जानिए किस दिन होगा कपल का रिसेप्शन

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में रेमा के अलावा, डेस्पासिटो के सिंगर लुइस फोंसी भी शामिल होने के लिए इंडिया आ सकते हैं। लुइस फॉन्सी को इस शादी में परफॉर्म करेंगे जिसके लिए उन्हें मोटी रकम दी जाएगी। आपको बता दें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी होगी और फिर 14 जुलाई को कपल का रिसेप्शन होगा, जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। बता दें अनंत और राधिका इससे पहले मार्च की शुरुआत में जामनगर और फिर मई के अंत में इटली में प्री-वेडिंग सेरेमनी कर चुके हैं।

और पढ़ें..

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने मुंबई में खरीदा करोड़ों का ऑफिस, दिखाई अंदर की झलक

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह