अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग में जामनगर पहुंचे यह सितारे, जानिए और कौन-कौन दिग्गज हस्तियां होंगी शामिल

Published : Mar 01, 2024, 11:42 AM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 03:30 PM IST
Anant Ambani

सार

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन में पूरी दुनिया के सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि इसमें कौन-कौन शामिल होने वाला है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Anant Ambani Radhika Merchant wedding. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। यह फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। ऐसे में इसमें पूरी दुनिया के सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उस लिस्ट पर जो लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहले से ही जामनगर पहुंच चुके हैं:

  • मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान
  • इंटरनेशनल सिंगर रिहाना
  • शाहरुख खान और उनका परिवार
  • सलमान खान
  • रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
  • अभिनेत्री रानी मुखर्जी
  • अभिनेता अर्जुन कपूर
  • फिल्म निर्माता बोनी कपूर
  • फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी
  • फिल्म निर्देशक एटली
  • शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस
  • ओरहान अवात्रामणि

यह लोग होंगे प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल

अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में जिन अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगरसाथी भारतीय अरबपति गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिड़ला के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, कई और वीआईपी जामनगर आएंगे, खासकर भारत और दुनियाभर के मनोरंजन और खेल जगत के लोग शामिल होंगे।

आपको बता दें गेस्ट लिस्ट में स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, भूटान की रानी जेत्सुन पेमा, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यन जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।

और पढ़ें..

अंबानी परिवार के लिए परफॉर्म करने के रिहाना ने वसूले इतने करोड़, Fees सुन लोगों का चकराया दिमाग

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह