
एंटरटेनमेंट डेस्क. Anant Ambani Radhika Merchant wedding. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। यह फंक्शन 1 से 3 मार्च तक गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। ऐसे में इसमें पूरी दुनिया के सेलिब्रिटी, पॉलिटिशियन के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस इवेंट में कई दिग्गज हस्तियां शामिल होने वाली हैं। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं उस लिस्ट पर जो लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहले से ही जामनगर पहुंच चुके हैं:
यह लोग होंगे प्री वेडिंग फंक्शन में शामिल
अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग पार्टी में जिन अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है, उनमें माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स, डिज्नी के सीईओ बॉब इगरसाथी भारतीय अरबपति गौतम अडानी और कुमार मंगलम बिड़ला के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा, कई और वीआईपी जामनगर आएंगे, खासकर भारत और दुनियाभर के मनोरंजन और खेल जगत के लोग शामिल होंगे।
आपको बता दें गेस्ट लिस्ट में स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ड्ट, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, बोलीविया के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज क्विरोगा और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड, कतर के प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी, भूटान की रानी जेत्सुन पेमा, एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और सऊदी अरामको के चेयरपर्सन यासिर अल रुमाय्यन जैसी हस्तियों के नाम शामिल हैं।
और पढ़ें..
अंबानी परिवार के लिए परफॉर्म करने के रिहाना ने वसूले इतने करोड़, Fees सुन लोगों का चकराया दिमाग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।