अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन से लीक हुआ रिहाना का यह VIDEO

Published : Mar 01, 2024, 08:36 AM ISTUpdated : Mar 01, 2024, 03:36 PM IST
Rihanna

सार

सोशल मीडिया पर कुछ वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें रिहाना, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में पॉर्फार्म करने से पहले रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Anant Ambani Radhika Merchant wedding. मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उनकी होनेवाली बहू राधिका मर्चेंट की शादी के प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। यह फंक्शन्स गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। इसमें इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना पॉर्फार्म करने वाली हैं। हाल ही में रिहाना अपनी टीम के साथ जामनगर पहुंचीं। इस दौरान उनके भारी भरकम लगेज देख लोगों की आंखे फटी की फटी रह गईं। अब इवेंट से पहले रिहाना के रिहर्सल की कुछ वीडियोज लीक हो गई हैं।

 

लीक वीडियो में यह है खास

इस लीक वीडियो में रिहाना अपने परफॉर्मेंस की तैयारी करती और 'डायमंड्स' गाने का रिहर्सल करती हुई नजर आ रही हैं। वहीं दूसरे वीडियो में रिहाना 'All Of The Lights' पर परफॉर्म कर रही हैं। ऐसे में वहां पास में रहने वाले लोगों ने इसे खूब एंजॉय किया और इसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया में भी डाला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिहाना जामनगर में 'Right Now', 'Wild Thoughts', 'Stay' और 'Love On The Brain'के अलावा और भी कई पॉपुलर सॉन्ग्स पर परफॉर्म करने वाली हैं।

 

इस दिन होंगे प्री वेडिंग फंक्शन्स शुरू

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी गुजरात के जामनगर में 1-3 मार्च तक आयोजित होगी। विवाह की शुरुआत जामनगर में 'अन्न सेवा' के साथ की गई है, जिसमें अनंत-राधिका ने पूरे गांव को भोजन कराया था। वहीं शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी के साथ पूरी दुनिया से सेलेब्रिटी, पॉलीटीशियन के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। खास बात तो यह है कि इस ग्रैंड वेडिंग में सारी चीजें इंडियन ट्रेडिशन के मुताबिक हो रही हैं।

और पढ़ें..

आकाश अंबानी के लिए क्या सोचते हैं Anant Ambani, बॉलीवुड गैंग से दूर रहने पर Kangana Ranaut ने कही ये बात

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह