रातभर गैंग रेप, फिर घर के बाहर फेंका, दिल दहला देगी एक्ट्रेस की यह सच्ची दास्तान

Published : Aug 17, 2024, 04:26 PM IST
 Who Was Actress Sheila Ray Dsouza

सार

1970 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस शीला रे डिसूजा के साथ हुई गैंगरेप की दर्दनाक घटना। ड्रग्स के ओवरडोज के बाद चार लोगों ने किया गैंगरेप, समाज ने भी दिया धोखा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कोलकाता में ट्रेनी नर्स के रेप और मर्डर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। देशभर के डॉक्टर्स इस मामले में हड़ताल पर हैं और मृतक के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। इस घटना ने एक एक्ट्रेस के गैंग रेप की दर्दनाक कहानी याद दिलाई है। हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम शीला रे डिसूजा था, जो 1970 के दशक में एक्ट्रेस के साथ-साथ सोशलाइट और मॉडल भी थीं। वे अमिताभ बच्चन स्टार 'सत्ते पे सत्ता' और शाहरुख़ खान स्टार 'बादशाह; जैसी फिल्मों में नज़र आए कैरेक्टर आर्टिस्ट सुधीर की पत्नी थीं। उनके साथ जो कुछ हुआ था, वह जानकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।

आखिर ऐसा क्या हुआ था एक्ट्रेस के साथ?

यह कहानी उस रात की है, जब शीला मुंबई के कारमाइकल रोड स्थित ऊषा किरण नाम की बिल्डिंग में रखी गई एक पार्टी में शामिल होने पहुंची थीं। पार्टी देर रात तक चली और तड़के शीला को ड्रग्स का ओवरडोज़ दिया गया। उन्हें खींचकर एक कमरे में ले जाया गया, जहां चार लोगों ने उनका गैंगरेप किया। इनमें से एक आरोपी फोटोग्राफर भी था, जिसने शीला की तस्वीरें कैमरे में कैद कर लीं। दरिंदगी को अंजाम देने के बाद आरोपी एक्ट्रेस को बदहवास हालत में वर्ली स्थित अपार्टमेंट के बाहर फेंक कर चले गए थे। यह सब जिस रात हुआ, उस रात सुधीर किसी फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बाहर गए थे। 

एक्ट्रेस के बेटे ने खुद बताई थी पूरी कहानी

शीला रे डिसूजा के साथ हुई दरिंदगी की कहानी उनके बेटे अशोक बैंकर ने एक बातचीत में बताई थी। अशोक के मुताबिक़, उस वक्त वे महज 12 साल के थे, जब उन्होंने अपनी मां को घर के दरवाजे पर बदहवास हालत में देखा था। अशोक बैंकर ने बताया था कि जो ड्रग्स उनकी मां को दिया गया था, उसका असर कुछ दिन तक बना रहा था। लेकिन वे यह जानती थीं कि उनके साथ आखिर हुआ क्या है। बैंकर ने यह भी बताया था कि आरोपियों ने उनकी मां की आपत्तिजनक तस्वीरें उनके सौतेले पिता सुधीर को भेज दी थीं और उनसे पैसों की डिमांड की थी। लेकिन सुधीर ने उनके सामने झुकने से मना कर दिया था। दूसरी ओर उनकी मां अंदर ही अंदर टूट चुकी थीं। क्योंकि इस घटना से कुछ समय पहले ही उनका महेश भट्ट से ब्रेकअप हुआ था, जो तब स्ट्रगलिंग एक्टर थे।

समाज ने एक्ट्रेस संग किया था बेहद बुरा बर्ताव

अशोक बैंकर के मुताबिक़, समाज ने उनकी मां के साथ बेहद बुरा व्यवहार किया था। लोग घटना के बारे में सबकुछ जानते थे, लेकिन किसी ने भी इसके खिलाफ आवाज़ नहीं उठाई। किसी ने पुलिस में शिकायत तक करने की ज़हमत नहीं उठाई। उनकी मानें तो जब उन्हें अपार्टमेंट के बाहर बदहवास हालत में फेंका गया तो चौकीदार उन्हें अंदर लेकर गया था। और उसके बाद उनकी मां और उनके साथ समाज द्वारा कोढ़ियों की तरह व्यव्हार किया गया। बैंकर ने यह भी बताया कि उनकी मां की मौत होने तक हर कोई उनसे दूर रहा। उन्होंने यह भी बताया था कि उनकी मां के अंतिम संस्कार में सिर्फ तीन लोग शामिल हुए थे। उनके पति सुधीर तक अंतिम संस्कार से गायब रहे थे।

1990 के दशक में हुआ था शीला का निधन

अशोक बैंकर के मुताबिक़, अंतिम वक्त में उनकी मां बीमार थीं और उनकी बीमारी, उनके साथ जो हुआ उसकी वजह से थी। उनके साथ हुए अत्याचार के खिलाफ किसी ने आवाज़ नहीं उठाई। खुद शीला ने अपराधबोध और शर्म के कारण अपने बच्चे (अशोक बैंकर) तक को छोड़ दिया। सभी आरोपी बच निकले। 1990 के दशक में जब उनका निधन हुआ, तब वे 44 साल की थीं। बता दे कि अशोक बैंकर जाने-माने राइटर हैं, जिन्होंने 'रामायण' जैसी सीरीज लिखी है। अशोक बैंकर ने अपनी मां के ऊपर ऑटोबायोग्राफिकल ट्रायोलॉजी 'ब्यूटीफुल एंड अगली' लिख चुके हैं और इसी नाम से फिल्म भी बना चुके हैं।

और पढ़ें…

2 दिन में Thanglaan ने कमाए इतने CR, वेदा-खेल खेल में मिलकर भी नहीं कमा पा रहीं

दूसरे दिन 'खेल खेल में' से पिछड़ी 'वेदा', जानिए कितनी कमाई की?

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह