कौन सा है Kunal Kamra का वो जोक, जिस पर मचा है बवाल, बुरे फंसे कॉमेडियन

Kunal Kamra ने एकनाथ शिंदे पर पैरोडी बनाई जो वायरल हो रही हैं। इसके बाद से महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ। शिवसेना ने तोड़फोड़ मचा रखी है। जानें क्या है पूरा मामला?

Kunal Kamra Controversary. कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर ऐसी टिप्पणी की कि बवाल मच गया है। कुणाल खुद मुसीबत में फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने जहां कॉमेडियन के खिलाफ मोर्चा खोला है तो वहीं बीजेपी ने कुणाल के चेहरे पर कालिख तक पोतने की अपील कर डाली है। हुआ यूं कि कॉमेडियन ने महाराष्ट्र की राजनीति और शिंदे के शिवसेना से अलग होने पर एक पैरोडी बनाई थी। इसमें उन्होंने शिंदे का नाम तो नहीं लिया है लेकिन इसमें उन्होंने गद्दार शब्द का यूज किया। बता दें कि उद्धव ठाकरे गुट शिंदे पर हमला बोलने के लिए गद्दार शब्द का इस्तेमाल करता रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि कुणाल की टिप्पणी शिंदे के लिए है। फिर क्या था जहां पर कुणाल का प्रोग्राम हुआ, वहां जमकर शिवसेना ने तोड़फोड़ की।

क्या बोले कुणाल कामरा

कुणाल कामरा ने अपने प्रोग्राम से जुड़ा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें वो बोल रहे हैं- जज के ऑर्डर में लिखा है, जो इन्होंने महाराष्ट्र के इलेक्शन में किया है। उसके बारे में तो बोलना पड़ेगा। कामरा ने शो में कहा -शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई फिर शिवसेना शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी-एनसीपी से बाहर आ गई। एक वोटर को नौ बटन दे दिए गए। सब कंफ्यूज हो गए। चालू एक जन ने किया था। मुंबई में एक बहुत बढ़िया डिस्ट्रिक्ट है ठाणे, वहां से आते हैं। इसके बाद कुणाल एक ने गाना सुनाया, जो शाहरुख खान की फिल्म दिल तो पागल है के गाने को बेस बनाकर तैयार किया है।

Latest Videos

 

 

कुणाल कामरा ने सुनाई पैरोडी

कुणाल कामरा ने अपने शो में एक गाना सुनाया और इसी के बाद से महाराष्ट्र में बवाल मचा हुआ है। कुणाल ने पैरोडी गाई- ठाणे की रिक्शा,चेहरे पे दाढ़ी,आंखों में चश्मा, हाय हाय..एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर वो आए। ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय-हाय। उन्होंने आगे पैरोडी गाते हुए सुनाई- मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें ही छेद कर जाए, मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए, तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे.. ठाणे की रिक्शा, चेहरे पे दाढ़ी, आंखों में चश्मा हाय-हाय...। बता दें कि राजनीति में आने से पहले एकनाथ शिंदे ठाणे में ऑटो रिक्श चलाते थे। उनपर बनाए इस गाने के बाद शिवसेना ने बवाल मचा रखा है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदू नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में CM Rekha Gupta ने शायराना अंदाज में दिया बड़ा संदेश- WATCH
'ममता बनर्जी बिल्कुल ठीक कह रही हैं', गौ मुद्दे पर Akhilesh Yadav ने क्या कहा...
Eid-Al-Fitr पर Jaipur ईदगाह से सामने आया सबसे बेहतरीन वीडियो, हिंदुओं ने भी...
ग्रीनलैंड पर क्यों कब्जा करना चाहता है अमेरिका? क्या है यह ग्रीन लैंड?। Abhishek Khare
Atishi ने एक बार फिर दिल्ली की भाजपा सरकार पर बोला हमला