Lionel Messi से मिलने बेटे अबराम संग पहुंचे शाहरुख़ खान, देखें Viral Video

Published : Dec 13, 2025, 02:36 PM IST
Messi Shah Rukh Khan

सार

Lionel Messi भारत के GOAT इंडिया टूर 2025 के लिए कोलकाता पहुंचे। शाहरुख खान बेटे अबराम संग उनसे मिले, हाथ मिलाया और ऑटोग्राफ लिया। वीडियो वायरल हो रहा, फैंस ऐतिहासिक पल बता रहे। कोलकाता के बाद हैदराबाद, मुंबई जाएंगे मेसी।

इंटरनेशनल फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौर पर हैं। वे यहां अपने GOAT इंडिया टूर के लिए पहुंचे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार (13 दिसंबर) को कोलकाता से की। दुबई से होते मेसी जब देर रात कोलकाता पहुंचे तो फैन्स उनकी एक झलक के लिए बेताब हो गए। उनके नाम के नारे लगाए गए और उनके देश अर्जेंटीना के झंडे भी लहराए गए। इससे खास बात यह है कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी लियोनेल मैसी से मिलने अपने बेटे अबराम खान के साथ कोलकाता पहुंचे। शनिवार सुबह GOAT टूर के दौरान शाहरुख़ खान मेसी से मुलाक़ात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

शाहरुख़ खान ने बेटे अबराम को लियोनेल मेसी से मिलवाया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने लियोनेल मेसी का गर्मजोशी से अभिवादन किया और मुस्कराते हुए उनसे हाथ मिलाया। शाहरुख़ ने इस दौरान मेसी के इंटर मियामी टीममेट्स लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी. पॉल से भी मुलाक़ात की। इस दौरान शाहरुख़ ने अपने बेटे अबराम को भी मेसी से मिलवाया। अबराम को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे मेसी के कितने बड़े फैन हैं। उन्होंने ना सिर्फ मेसी से हाथ मिलाया, बल्कि उनका ऑटोग्राफ भी लिया। 

 

 

शाहरुख़ खान-मेसी की मुलाक़ात पर आए ऐसे रिएक्शन

शाहरुख़ खान और लियोनेल मेसी की मुलाक़ात के वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसे लेकर एक्साइटमेंट जता रहे हैं। मसलन शाहरुख़ खान फैन क्लब नाम के एक X पेज से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, "ऐतिहासिक मोमेंट यहां है। किंग शाहरुख़ खान कोलकाता में GOAT मेसी से मिले।" इसके साथ शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर को टैग किया गया है। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जब सिनेमा फुटबॉल की महानता से मिलता है।" दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार शाहरुख़ खान कोलकाता में दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्र्ट्स आइकॉन लियोनेल मेसी से मिले। इतिहास लिखा गया।" एक अन्य यूजर का रिएक्शन है, "ग्रेटेस्ट फुटबॉलर ऑफ़ ऑल टाइम लियोनेल मेसी फेस ऑफ़ इंडिया शाहरुख़ खान से मिले। अब तक का सबसे बड़ा मोमेंट।" कई अन्य यूजर्स ने इस पल को ऐतिहासिक पल बताया है और एक्साइटमेंट जाहिर किया है।

बता दें कि लियोनेल मेसी पिछली बार 2011 में भारत आए थे। यह तब से लेकर अब तक का उनका दूसरा दौरा है। बताया जा रहा है कि कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद और मुंबई में भी इवेंट अटेंड करेंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Zubeen Garg Death मामले में 3500 पेज की चार्जशीट दायर, 85 दिन पहले यहां हुई थी मौत
2025 में ये 8 फ़िल्में हुईं 300 करोड़ क्लब में शामिल, एक ने तो 3 दिन में ले ली थी एंट्री