
इंटरनेशनल फुटबॉलर लियोनेल मेसी इन दिनों भारत दौर पर हैं। वे यहां अपने GOAT इंडिया टूर के लिए पहुंचे हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने शनिवार (13 दिसंबर) को कोलकाता से की। दुबई से होते मेसी जब देर रात कोलकाता पहुंचे तो फैन्स उनकी एक झलक के लिए बेताब हो गए। उनके नाम के नारे लगाए गए और उनके देश अर्जेंटीना के झंडे भी लहराए गए। इससे खास बात यह है कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान भी लियोनेल मैसी से मिलने अपने बेटे अबराम खान के साथ कोलकाता पहुंचे। शनिवार सुबह GOAT टूर के दौरान शाहरुख़ खान मेसी से मुलाक़ात की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहरुख़ खान ने लियोनेल मेसी का गर्मजोशी से अभिवादन किया और मुस्कराते हुए उनसे हाथ मिलाया। शाहरुख़ ने इस दौरान मेसी के इंटर मियामी टीममेट्स लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी. पॉल से भी मुलाक़ात की। इस दौरान शाहरुख़ ने अपने बेटे अबराम को भी मेसी से मिलवाया। अबराम को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे मेसी के कितने बड़े फैन हैं। उन्होंने ना सिर्फ मेसी से हाथ मिलाया, बल्कि उनका ऑटोग्राफ भी लिया।
शाहरुख़ खान और लियोनेल मेसी की मुलाक़ात के वीडियो लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और इसे लेकर एक्साइटमेंट जता रहे हैं। मसलन शाहरुख़ खान फैन क्लब नाम के एक X पेज से वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है, "ऐतिहासिक मोमेंट यहां है। किंग शाहरुख़ खान कोलकाता में GOAT मेसी से मिले।" इसके साथ शाहरुख़ खान और उनकी मैनेजर को टैग किया गया है। एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा है, "जब सिनेमा फुटबॉल की महानता से मिलता है।" दुनिया के सबसे बड़े मूवी स्टार शाहरुख़ खान कोलकाता में दुनिया के सबसे बड़े स्पोर्र्ट्स आइकॉन लियोनेल मेसी से मिले। इतिहास लिखा गया।" एक अन्य यूजर का रिएक्शन है, "ग्रेटेस्ट फुटबॉलर ऑफ़ ऑल टाइम लियोनेल मेसी फेस ऑफ़ इंडिया शाहरुख़ खान से मिले। अब तक का सबसे बड़ा मोमेंट।" कई अन्य यूजर्स ने इस पल को ऐतिहासिक पल बताया है और एक्साइटमेंट जाहिर किया है।
बता दें कि लियोनेल मेसी पिछली बार 2011 में भारत आए थे। यह तब से लेकर अब तक का उनका दूसरा दौरा है। बताया जा रहा है कि कोलकाता के बाद मेसी हैदराबाद और मुंबई में भी इवेंट अटेंड करेंगे।