बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

Published : Dec 08, 2025, 12:29 PM ISTUpdated : Dec 08, 2025, 12:54 PM IST
कल्याण चटर्जी

सार

Kalyan Chatterjee Death: बंगाली सिनेमा के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक, दिग्गज बंगाली एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। 

Kalyan Chatterjee Death: बंगाली सिनेमा के सबसे जाने-पहचाने चेहरों में से एक, दिग्गज बंगाली एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन हो गया। उन्होंने 81 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने 8 दिसंबर को इस खबर की पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल्याण चटर्जी को एमआर बांगुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उनका टाइफाइड और उम्र से संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज चल रहा था। लगातार देखभाल के बावजूद 7 दिसंबर की देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस गहरे शोक में डूब गए।

कल्याण ने किया था 400 से ज्यादा फिल्मों में काम

आर्टिस्ट्स फोरम ने एक बयान में कहा, 'हमारे सबसे वैल्यूबल मेंबर्स में से एक, कल्याण जी हमें छोड़कर चले गए। हमें गहरा सदमा पहुंचा है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे।' कल्याण चटर्जी ने अपने करियर में 400 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। अपनी प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति के लिए पहचाने जाने वाले, वो बंगाली सिनेमा के सबसे विश्वसनीय कैरेक्टर एक्टर में से एक बन गए हैं। उनका सफर साल 1968 में अपोनजोन से शुरू हुआ और उसके बाद से, उन्होंने अपनी दमदार एक्टर से लोगों का दिल जीत लिया।

ये भी पढ़ें..

'मुझे आपकी बहुत याद आती...', धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन पर बेटी ईशा देओल हुईं इमोशनल

'धुरंधर' ने लगा दी आग! लेकिन ओपनिंग वीकेंड पर नहीं तोड़ पाई 2025 में रिलीज हुई 2 फिल्मों का रिकॉर्ड

बंगाली के अलावा कल्याण चटर्जी ने किया था हिंदी फिल्मों में काम

कल्याण चटर्जी ने 'धन्य मेये', 'दुई पृथ्वीबी', 'सबुज द्वीपेर राजा' और 'बैशे श्राबोन', 'द वेटिंग सिटी', 'चटगांव', 'सोना दादू', 'तानसेनर तानपुरा' (वेब ​​सीरीज), 'हेटई रोइलो पिस्टल', ‘नॉटुन डायनर’ जैसी फिल्मों में यादगार अभिनय किया। चटर्जी को महान निर्देशक सत्यजीत रे के साथ 'प्रतिद्वंदी' में काम करने का भी सम्मान प्राप्त हुआ। बंगाली सिनेमा के अलावा, उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जिनमें सुजॉय घोष की लोकप्रिय थ्रिलर फिल्म 'कहानी' भी शामिल है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल