होटल में बुलाया, की गंदी हरकत, अब हीरो ने बताई डायरेक्टर की काली करतूत

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मीटू अभियान के तहत एक मेल एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। एक्टर ने बताया कि उन्हें ऑडिशन के बहाने होटल में बुलाया और उनके साथ गलत हरकत की। पीड़ित ने रंजीत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

Rakhee Jhawar | Published : Aug 31, 2024 8:27 AM IST / Updated: Aug 31 2024, 02:04 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शुरू हुआ मीटू अभियान जोर पकड़ रहा है। इंडस्ट्री से एक के बाद एक घिनौने चेहरे सामने आ रहे हैं। कई हीरोइनें सामने आई और खुद के साथ हुए उत्पीड़न की कहानी सुनाई। अब हीरोइनों के बाद मेल स्टार्स ने भी दम दिखाना शुरू कर दिया है और सामने आकर खुद के साथ हुई गलत हरकत को बता रहे हैं। इसी बीच एक मेल एक्टर ने फिल्ममेकर रंजीत पर निशाना साधा है और उनकी काली करतूतों का चिट्ठा खोला है। एक्टर ने बताया कि रंजीत ने उन्हें ऑडिशन के लिए होटल में बुलाया था और उनके कपड़े तक उतरवा दिए थे। उन्होंने रंजीत के खिलाफ कोच्चि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

मलयालम एक्टर ने खोला डायरेक्टर रंजीत की काली करतूतों का चिट्ठा

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में एक मलयालम एक्टर ने खुद के साथ हुई हैरेसमेंट की घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 2012 के दौरान रंजीत ने उनका यौन शोषण किया था। एक्टर ने कोच्चि पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस में दर्ज की शिकायत में एक्टर ने बताया कि डायरेक्टर रंजीत ने फिल्म में लीड रोल देने का कहकर ऑडिशन के लिए बेंगलुरु की एक होटल में बुलाया था। ऑडिशन के दौरान कपड़े तक उतरवाए, इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी की। पीड़ित ने बताया कि ये सब जब उसके साथ हुआ तो उसे लगा कि ये ऑडिशन का हिस्सा है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही हैं।

बंगाली एक्ट्रेस भी लगा चुकी डायरेक्टर रंजीत पर आरोप

बता दें कि डायरेक्टर रंजीत पर इससे पहले एक बंगाली एक्ट्रेस ने भी यौन उत्पीड़न का केस दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया था कि डायरेक्टर रंजीत ने उन्हें होटल में बुलाकर उनका रेप किया था। हालांकि, रंजीत ने एक्ट्रेस के आरोपों को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस को ऑडिशन के लिए बुलाया था, लेकिन वे रोल के लिए फिट नहीं बैठी और उन्हें वापस भेज दिया गया था।

सीएम ने गठित की जांच समिति

हेमा कमेटी की प्रकाशित रिपोर्ट के बाद यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने एक जांच समिति गठित करने की घोषणा की है। इस कमेटी के तहत यौन उत्पीड़न से पीड़ितों के मामले की जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें...

एक एक्ट्रेस ऐसी भीः पति के सामने अभिनेत्री ने BF को दे दी दर्दनाक मौत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'