Met Gala 2025: कब शुरू होगा मेट गाला, क्या होगी थीम-ड्रेस, जानें सबकुछ

Published : May 02, 2025, 12:00 PM IST
met gala 2025

सार

Met Gala 2025: हर साल की तरह साल भी फैशन इवेंट मेट गाला 2025 का आयोजन धूमधाम से किया जाएगा। इस बार इवेंट 5 मई से शुरू होगा। आइए, जानते हैं इवेंट से जुड़ी पूरी डिटेल। 

Met Gala 2025 Update: दुनिया का सबसे बड़ा फंड रेसिंग फैशन इवेंट मेट गाला 2025 से जुड़ी धमाकेदार और ताजा जानकारी सामने आई हैं। हर साल की तरह इस साल भी मेट गाला का आयोजन ग्रेंड लेवल पर किया जाएगा। बता दें कि मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट न्यूयॉर्क सिटी का एनुअल फैशन इवेंट 5 मई से शुरू होने जा रहा है। आपको बता दें कि इस बार मेट गाला 2025 की थीम सुपरफाइन टेलरिंग ब्लैक स्टाइल है। इस साल का इवेंट कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट के स्प्रिंग शो को चिह्नित करेगा और ब्लैक फैशन और कल्चर को आगे बढ़ाएगा।

मेट गाला 2025 में क्या होगा खास

इस साल मेट गाला 2025 के सह अध्यक्ष कोलमैन डोमिंगो, फैरेल विलियम्स, एएसएपी रॉकी, लुईस हैमिल्टन और फैशन लीजेंड एना विंटोर हैं। बास्केटबॉल आइकन लेब्रोन जेम्स भी पहली बार मानद अध्यक्ष होंगे। एक स्पेशल होस्ट कमेटी में सिमोन बाइल्स, रेजिना किंग, अशर, स्पाइक ली और डोएची जैसी हस्तियां शामिल हैं। वोग द्वारा मैनेज किए जा रहे मेट गाला 2025 को इस बार सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिसमें उनका यूट्यूब चैनल भी शामिल है। इवेंट का रेड कारपेट कवरेज मंगलवार 6 मई को शाम 6:00 बजे से शुरू होगा।

मेट गाला 2025 के रेड कारपेट शाहरुख खान

हर साल की तरह इस साल भी कई बॉलीवुड सेलेब्स मेट गाला 2025 के रेड कारपेट पर फैशन का जलवा दिखाते नजर आएगे। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार शाहरुख खान भी मेट गाला में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा प्रेग्नेंट कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ भी मेट गाला में जाने की तैयारी कर रहे हैं। आपको बता दें कि मेट गाला में प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सोनम कपूर, दीया मिर्जा आदि शामिल हो चुकी हैं। इसके अलावा ईशा अंबानी, नताशा पूनावाला, दीया मेहता जटिया, सुधा रेड्डी जैसी हस्तियां भी मेट गाला में शिरकत कर चुकी हैं।

कब शुरू हुआ था मेट गाला

फैशन का यह बड़ा इवेंट हर साल न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट्स कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट में आयोजित किया जाता है। खबरों की मानें तो न्यूयॉर्क सिटी के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के सपोर्ट के लिए ये एक चैरिटेबल फैशन शो है। मेट गाला की शुरुआत 1948 में सोसायटी मिडनाइट सपर के रूप में हुई थी। आज ये दुनिया का सबसे बड़ा फैशन इवेंट माना जाता है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई
2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल