चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने बनीं Miss World, भारत की सिनी शेट्टी रहीं इस पोजीशन पर

Published : Mar 09, 2024, 02:43 PM ISTUpdated : Mar 10, 2024, 01:13 AM IST
miss world

सार

Czech Republic's Krystyna Pyszkova has won the Miss World title. : मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन का 71वां सेशल 9 मार्च को आयोजित हुआ । चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया हैं। लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप बनी हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Czech Republic's Krystyna Pyszkova has won the Miss World title । चेक रिपब्लिक की Krystyna Pyszkova ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया हैं। लेबनान की यास्मीना फर्स्ट रनर-अप बनी हैं। भारत को रिप्रेजेंट करने वाली सिनी शेट्टी ने मिस वर्ल्ड 2024 के फिनाले के टॉप 8 में जगह बनाई थी। हालांकि इसके बाद वे रेस से बाहर हो गई। 

 

 

 

मिस वर्ल्ड ( Miss World competition) का 71वां सेशन 9 मार्च की रात मुंबई में आयोजित हुआ।  ग्लोबल कॉम्पीटिशन को 12 मेंबर के पैनल ने जज किया । मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन का फिनाले मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित हुआ था। 28 सालों के इंतज़ार के बाद भारत में ये कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया।

 

 

 

भारत से ये नाम रहे पैनल में शामिल

फिनाले को जज करने वाली 12 सदस्यीय पैनल में एक्ट्रेस कृति सेनन और पूजा हेगड़े, मिस वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन की सीईओ जूलिया मॉर्ले सीबीई, फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला, क्रिकेटर हरभजन सिंह, जर्नलिस्ट रजत शर्मा, एक्ट्रसे और सोशल वर्कर अमृता फड़नवीस, Managing Director of Bennett कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, विनीत जैन, जमील सईदी, तीन पूर्व मिस वर्ल्ड खिताब धारक के नाम शामिल थे। Miss World competition को करन जौहर और फिलीपींस की मिस वर्ल्ड 2013 मेगन यंग ने होस्ट किया । इससे पहले साल 2006 में करन जौहर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे ।

सिनी शेट्टी करेंगी भारत को रिप्रेजेंट

मिस वर्ल्ड कॉम्पीटिशन में सिनी शेट्टी ने भारत को रिप्रेजेंट किया, हालांकि वे खिताब नहीं जीत सकी। उन्होंने साल 2022 में फेमिना मिस इंडिया का ताज जीता था। सिनी अभी महज़ 22 साल की हैं, उनके पास अकाउंटिंग और फाइनेंस की डिग्री हासिल की है। उन्होंने कॉम्पीटिशन के कल्चरल इवेंट में अपने परफॉरमेंस से ऑडियंस को अट्रेक्ट किया था। उन्होंने एशिया और ओशिनिया के लिए बेस्ट डिजाइनर अवार्ड भी हासिल किया था। सिनी ने रोहित गांधी और राहुल खन्ना का डिज़ाइन किया गाउन पहना था।

 

 

 

बॉलीवुड सिंगर देंगे परफॉरमेंस

मिस वर्ल्ड 2024 के ग्रैंड फिनाले में नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने अपनी परफॉरमेंस दीे। इस कार्यक्रम में मौजूदा मिस वर्ल्ड 2021 की खिताब धारक, पोलिश मॉडल करोलिना बिलावस्का नई मिस वर्ल्ड को ताज पहनाया।

ये भी पढ़ें-

इस एक्ट्रेस को चौथी बार भी हुई लड़की, रखा बेहद यूनिक नाम, शेयर की तस्वीर

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह