Nitin Gadkari का सबसे पंसदीदा है ये एक्टर, इन टॉप एक्ट्रेस को नहीं पहचानते !

Nitin Gadkari calls Amitabh Bachchan his favourite hero: नितिन गडकरी ने खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन को अपनी फिल्मों आनंद और जंजीर के बारे में क्या बताया था। केंद्रीय मंत्री ने 'अपनी एक्शन फिल्मों का आनंद लेने' की बात कही।

एंटरेटनमेंट डेस्क, Nitin Gadkari calls Amitabh Bachchan his favourite hero । मोदी सरकार के सीनियर मिनिस्टर नितिन गडकरी Nitin Gadkari पूरे देश में रोड नेटवर्क खड़ा कर चुके हैं । उनके इंफ्रास्टकचर की देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा है। अब जबकि लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो गया है तो नितिन गडकरी की हर पसंद नापंसद की बारे में लोगों का इंटरेस्ट है।

अमिताभ बच्चन हैं नितिन गडकरी के फेवरेट स्टार 

Latest Videos

नितिन गडकरी ने हाल ही में बॉलीवुड फिल्मों के बारे में कुछ सवालों के जवाब दिए हैं। न्यूज 18 राइजिंग भारत समिट 2024 में केंद्रीय मंत्री ने अमिताभ बच्चन को अपना पसंदीदा बॉलीवुड हीरो बताया है। उन्हें मिलेनियम स्टार की जंजीर (1973) और आनंद (1971) बहुत पसंदीदा फिल्में रही हैं। उन्होंने ये फिल्में तीन से चार बार देखी हैं। वे मौजूदा दौर के एक्टर्स की फिल्में नहीं देख पाते हैं। हालांकि वे इनमें से कई हीरो को पहचानते हैं।

नितिन गडकरी  ने देखी रणवीर सिंह की बाजीराव मस्तानी

समिट में बातचीत के दौरान, नितिन गडकरी को बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और विक्रांत मैसी की तस्वीरें दिखाई गईं और उनसे अपना पसंदीदा एक्टर चुनने के लिए कहा गया। इसपर मंत्री बोले "ये सभी अच्छे एक्टर हैं, मैं ने आखिरी बार रणवीर की बाजीराव मस्तानी देखी थी। जब उनसे आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी और तापसी पन्नू में से अपनी पेवरेट एक्ट्रेस चुनने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, "इन तीनों की फिल्में उन्होंने नहीं देखी हैं।

जंजीर, आनंद को इतने बार देखा

नितिन गडकरी ने कहा, “ हक जनरेशन के लोगों की अलग- अलग पसंदीदा हीरो-हीरोइन होते हैं। हमारे समय अमिताभ बच्चन, फेवरट हीरो थे। ''मैं भी अमिताभ बच्चन को फॉलो करता था, एक बार जब उनसे मुलाकात हुई तो बताया था कि मैंने जंजीर तीन बार देखी है, और आनंद तीन से चार बार। मैंने उनकी कई एक्शन फिल्मों का एंजॉय किया है ।''

ये भी पढ़ें- 

Bhool Bhulaiyaa 3 : तृप्ति डिमरी के बाद माधुरी दीक्षित की एंट्री ! Anees Bazmee ने दी अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Amit Shah Ambedkar विवाद के बीच Rahul Gandhi पर BJP महिला सांसद ने लगाया गंभीर आरोप । Rajyasabha
फूटा भाजपा सांसद प्रताप सारंगी का सिर, Rahul Gandhi पर लगा गंभीर आरोप । Pratap Sarangi
LIVE: विजय चौक पर सुश्री सुप्रिया श्रीनेत द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Arvind Kejriwal: 'मैं आंबेडकर भक्त, अमित शाह कैसे हुई तुम्हारी हिम्मत' #Shorts
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे