MODI ने Pawan Kalyan को बताया आंधी, पूरी फैमिली के साथ की थी PM से मुलाकात

 NDA दल के नेता Narendra Modi ने अपने एनडीए घटक दलों के सभी नेताओं की जमकर तारीफ की, इस दौरान Pawan Kalyan की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये पवन नहीं आंधी है। इस पर एक्टर ने मुस्कुराकर उन्हें रिप्लाई दिया ।

 

 

Rupesh Sahu | Published : Jun 7, 2024 8:55 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Modi called Pawan Kalyan a storm : दिल्ली में पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी सहयोगी दलों ने अपना सपोर्ट दिया है। वहीं प्रोसेस पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित किया है। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण की जमकर तारीफ की है।

नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण को बताया आंधी

एनडीए दल के नेता नरेंद्र मोदी ने अपने एनडीए घटक दलों के सभी नेताओं की जमकर तारीफ की, इस दौरान पवन कल्याण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये पवन नहीं आंधी है। इस पर एक्टर ने मुस्कुराकर उन्हें रिप्लाई दिया ।

साउथ सुपरस्टार  पवन कल्याण बने विधायक

आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा साथ में आयोजित किए गए थे। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना अच्छी जीत दर्ज की है। खुद एक्टर ने पीथापुरम सीट से चुनाव बड़ी जीत हासिल की है। इस विजय के बाद पवन के फैंस ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया है। वहीं पवन कल्याण ने जीत के बाद पीएम मोदी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया ।

 

 

पवन कल्यान ने पत्नी और बेटे के साथ मोदी से मुलाकात

पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में जीत के बाद नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनके साथ पत्नी अन्ना लेझनेवा और बेटे अकीरा नंदन भी मौजूद रहे। मोदी ने एक्टर के बेटे अकीरा को एनकरेज किया था । बता दें नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, वे 9 जून की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Lonavala Accident: सैलाब में एक-एक कर बह गया पूरा परिवार...Bhushi Dam के पास हुए हादसा|Video
IND vs SA: T20 World Cup जीतने के बाद जश्न में डूबा India, सड़कों पर दिखा जनसैलाब| Celeberation
BJP: UP–महाराष्ट्र में इस वजह से खिसका भाजपा का जनाधार, समीक्षा में सामने आई यह सबसे बड़ी वजह
Ravindra Jadeja:Virat के बाद जडेजा ने भी लिया टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास,कही दिल छू लेने वाली बात
T20 World Cup की बधाई के बहाने Sanjay Singh ने कह दी बड़ी बात #Shorts #sanjaysingh