
एंटरटेनमेंट डेस्क, Modi called Pawan Kalyan a storm : दिल्ली में पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए नाम प्रस्तावित किया गया, जिसे सभी सहयोगी दलों ने अपना सपोर्ट दिया है। वहीं प्रोसेस पूरी होने के बाद प्रधानमंत्री ने सदन को संबोधित किया है। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने साउथ सुपरस्टार और जनसेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण की जमकर तारीफ की है।
नरेंद्र मोदी ने पवन कल्याण को बताया आंधी
एनडीए दल के नेता नरेंद्र मोदी ने अपने एनडीए घटक दलों के सभी नेताओं की जमकर तारीफ की, इस दौरान पवन कल्याण की तरफ इशारा करते हुए कहा कि ये पवन नहीं आंधी है। इस पर एक्टर ने मुस्कुराकर उन्हें रिप्लाई दिया ।
साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण बने विधायक
आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा साथ में आयोजित किए गए थे। आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024 में पवन कल्याण की पार्टी जनसेना अच्छी जीत दर्ज की है। खुद एक्टर ने पीथापुरम सीट से चुनाव बड़ी जीत हासिल की है। इस विजय के बाद पवन के फैंस ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया है। वहीं पवन कल्याण ने जीत के बाद पीएम मोदी से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया ।
पवन कल्यान ने पत्नी और बेटे के साथ मोदी से मुलाकात
पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश में जीत के बाद नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उनके साथ पत्नी अन्ना लेझनेवा और बेटे अकीरा नंदन भी मौजूद रहे। मोदी ने एक्टर के बेटे अकीरा को एनकरेज किया था । बता दें नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है, वे 9 जून की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।