
एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की फिल्म SSMB29 की जब से घोषणा हुई है, तभी से फैन्स इस मूवी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इतना ही मेकर्स फिल्म से जुड़ी नई जानकारियां भी फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं। अब इसी मूवी से जुड़ी एक धमाकेदार खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट मेकर्स द्वारा शेयर की गई है। बता दें कि फिल्म इस साल या अगले साल नहीं बल्कि 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली (SS Rajamouli) हैं। आपको बता दें कि यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसने देशभर के दर्शकों का ध्यान खींचा है।
महेश बाबू की SSMB29 के बारे में
आपको बता दें कि महेश बाबू की फिल्म SSMB29 को लेकर कई सारी अफवाहें उड़ रही है। फिल्म के क्रू और स्टारकास्ट को लेकर कई जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन प्रोडक्शन हाउस की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में है, लेकिन उनके साथ मूवी में और कौन-कौन है, यह जानकारी रिवील नहीं हुई है। वहीं, फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया कि मूवी के 2027 की पहली तिमाही के आसपास रिलीज होने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि एसएस राजामौली एसएसएमबी29 के प्री-प्रोडक्शन में ज्यादा समय लगा रहे हैं। वे अपनी एपिक मूवीज के लिए जाने जाते हैं और वे इन्हें गढ़ने में सालों लगाते हैं। राजामौली ने फिल्म पर काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसकी शूटिंग कब शुरू होगी यह कहना अभी मुश्किल है।
महेश बाबू का ट्रांसफॉर्मेंशन
फिल्म एसएसएमबी29 के लिए महेश बाबू के ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है। फिल्म के लिए उनके लुक पर काफी काम किया जा रहा है। इतनी ही नहीं लुक की वजह से महेश बाबू को सार्वजनिक उपस्थिति से बचने के लिए निर्देशक राजामौली के अनुरोध भी किया है। बताया जा रहा है कि यह एक एडवेंचर फिल्म है, जो बजरंगी पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म का बजट 1000 करोड़ और इसे इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है।
ये भी पढ़ें...
HIT मशीन एकता कपूर के 8 महाफ्लॉप शो, सुपरस्टार्स भी नहीं बचा पाए लाज
YRKKH Maha अलर्ट: खुलेगा दादीसा का काला चिट्ठा, अरमान-अभिरा शॉक्ड
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।