नोरा फतेही की 7 PHOTOS ने लगाई इंटरनेट पर आग, देख कर लोग बोले- हाय गर्मी!

Published : Jan 01, 2025, 02:53 PM IST

नोरा फतेही ने करण औजला के साथ स्टेज पर आग लगा दी! रेड ड्रेस में नोरा का जलवा देख फैंस हुए दीवाने। देखें धमाकेदार तस्वीरें।

PREV
19

नोरा फतेही ने इंस्टाग्राम पर अपनी 7 तस्वीरें (स्लाइड 1 से 7) शेयर की हैं, जिनमें वे स्टेज पर सिंगर करण औजला के साथ परफॉर्म करती नज़र आ रही हैं।

29

नोरा ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "स्टेज के साथ रिश्ते में हूं। 2025 ज़्यादा स्टेज शोज और दुनियाभर के अपने फैन्स के साथ और जुड़ने के मौकों वाला साल होने जा रहा है। मैं अब और इंतज़ार नहीं करती।"

39

तस्वीरें में नोरा को रेड कलर के पेंट और ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप में देखा जा सकता है। वे एकदम मस्त होकर स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं।

49

नोरा की तस्वीरें देखकर इंटरनेट यूजर्स कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी शेयर कर उन्हें हॉट बता रहे हैं। एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा है, "हाय गर्मी।" एक यूजर का कमेंट है, "रेड क्वीन।" एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "मदारी और बंदर की जोड़ी।"

59

नोरा फतेही की ये तस्वीरें नई नहीं है, बल्कि कुछ दिन पहले तब की हैं, जब 17 दिसंबर 2024 को उन्होंने दिल्ली में करण औजला के लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था।

69

नोरा इससे पहले भी इस कॉन्सर्ट की तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने 19 दिसंबर को कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, "दीवा की तरह एंट्री ली और रॉकस्टार की तरह इसे फिनिश किया।"

79

32 साल की नोरा कैनेडियन डांसर हैं और 2014 से लगातार इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में बतौर एक्ट्रेस और आइटम गर्ल काम कर रही हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' से बतौर एक्ट्रेस डेब्यू किया था।

89

नोरा फतेही को 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के गाने 'मनोहारी' में डांस परफॉर्म करते देखा गया था। बाद में वे 'रॉकी हैंडसम', 'स्त्री', 'भारत', 'बाटला हाउस', 'स्ट्रीट डांसर 3D', 'सत्यमेव जयते 2' और 'मडगांव एक्सप्रेस' जैसी फिल्मों में नज़र आईं।

99

नोरा फतेही की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उन्हें कन्नड़ की 'KD: द डेविल' में देखा जाएगा। फिलहाल यह फिल्म प्रोडक्शन स्टेज में है।

Read more Photos on

Recommended Stories