
पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ़ ओरी को 252 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस ने समन भेजा। हालांकि, खुद ओरी ने इस मामले में मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि वे 25 नवम्बर के बाद ही पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हो पाएंगे। ओरी की ओर से उनके वकील ने पुलिस को एक लेटर भेजा है और कहा कि वे फिलहाल उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि ओरी की अपील मान ली गई है। उनका कहना है कि फिलहाल उन्हें दूसरा समन नहीं भेजा जाएगा।
यह मामला 2024 का है। दरअसल, पिछले साल मई में मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपए का मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स जब्त किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर सलीम शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो कथिततौर पर सेलेब्रिटीज के लिए रेव पार्टी होस्ट करता था। बताया जाता है कि उसकी पार्टी में पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल होते थे। बताया जा रहा है कि सलीम शेख ने पूछताछ में ओरी का नाम लिया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सलीम शेख ने अपने बयान में दावा किया है कि ओरी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर से है। शेख ने यह दावा अभी किया है कि ओरी ना केवल ड्रग्स लेते हैं, बल्कि ड्रग्स पार्टियों में शामिल भी होते हैं।
मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने ओरी को समन भेजा था और उन्हें आज (20 नवम्बर को) हाजिर होने के लिए कहा गया था। हालांकि, ओरी को अपनी बात रखने के लिए 25 नवम्बर के बाद तक की मोहलत दे दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने खुलासा किया है कि ड्रग्स नेटवर्क के सदस्य इसे खरीदने और बेचने वालों के बीच कम्युनिकेशन के लिए जंगी, सिग्नल, इंस्टाग्राम और फेसटाइम जैसे एन्क्रिप्टेड या प्राइवेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे। कहा जा रहा है इस मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीति से जुड़े लोगों को भी समन भेजा जा सकता है।