252 करोड़ के ड्रग्स का मामला: ओरी ने मांगी कोर्ट से मोहलत, दाऊद के भांजे संग संबंध का दावा

Published : Nov 20, 2025, 01:24 PM IST
Orry Drugs Case

सार

Orhan Awatramani drugs case के तहत मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ के MD ड्रग्स मुद्दे में ओरी को समन किया है। इस केस में बॉलीवुड सेलेब्स, राजनीति और अंडरवर्ल्ड लिंक सामने आए। अभी ओरी को 25 नवंबर के बाद पेश होने की मोहलत मिली।

पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ओरहान अवात्रामणि उर्फ़ ओरी को 252 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स केस में मुंबई पुलिस ने समन भेजा। हालांकि, खुद ओरी ने इस मामले में मोहलत मांगी है। उनका कहना है कि वे 25 नवम्बर के बाद ही पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हो पाएंगे। ओरी की ओर से उनके वकील ने पुलिस को एक लेटर भेजा है और कहा कि वे फिलहाल उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट्स में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से लिखा गया है कि ओरी की अपील मान ली गई है। उनका कहना है कि फिलहाल उन्हें दूसरा समन नहीं भेजा जाएगा।

क्या है 252 करोड़ रुपए के एमडी ड्रग्स का पूरा मामला?

यह मामला 2024 का है। दरअसल, पिछले साल मई में मुंबई पुलिस ने 252 करोड़ रुपए का मेफेड्रोन (MD) ड्रग्स जब्त किया था। इस मामले में मुख्य आरोपी के तौर पर सलीम शेख नाम के शख्स को गिरफ्तार किया गया था, जो कथिततौर पर सेलेब्रिटीज के लिए रेव पार्टी होस्ट करता था। बताया जाता है कि उसकी पार्टी में पॉलिटिशियन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल होते थे। बताया जा रहा है कि सलीम शेख ने पूछताछ में ओरी का नाम लिया है और उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

ओरी का दाऊद इब्राहिम के फैमिली मेंबर से संबंध का दावा

रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सलीम शेख ने अपने बयान में दावा किया है कि ओरी का अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भांजे अलीशाह पारकर से है। शेख ने यह दावा अभी किया है कि ओरी ना केवल ड्रग्स लेते हैं, बल्कि ड्रग्स पार्टियों में शामिल भी होते हैं।

ओरी को होना था एंटी-नारकोटिक्स टीम के सामने पेश

मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स यूनिट ने ओरी को समन भेजा था और उन्हें आज (20 नवम्बर को) हाजिर होने के लिए कहा गया था। हालांकि, ओरी को अपनी बात रखने के लिए 25 नवम्बर के बाद तक की मोहलत दे दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने खुलासा किया है कि ड्रग्स नेटवर्क के सदस्य इसे खरीदने और बेचने वालों के बीच कम्युनिकेशन के लिए जंगी, सिग्नल, इंस्टाग्राम और फेसटाइम जैसे एन्क्रिप्टेड या प्राइवेट प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते थे। कहा जा रहा है इस मामले में कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीति से जुड़े लोगों को भी समन भेजा जा सकता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह