
Pakistani Actors Reaction on Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को जो नरसंहार हुआ, उससे पूरे भारतवर्ष में उबाल है। आतंकवादियों की इस कायरतापूर्ण हरकत के लिए लोग उन्हें फटकार लगा रहे हैं। भारत सरकार ने कार्रवाई करते हुए अटारी-वाघा बॉर्डर को सील कर दिया है। भारत आए पाकिस्तानियों को 48 घंटे के अंदर वापस लौटने का आदेश दिया है।तत्काल प्रभाव से सिंधु समझौता रोक दिया गया है। इस बीच कुछ पाकिस्तानी एक्टर्स द्वारा पहलगाम हमले को लेकर रिएक्शन दिया गया है, जो मीडिया में वायरल हो रहा है। इन एक्टर्स ने दबी जुबान में ही सही, हमले की निंदा की है। जानिए किसने क्या कहा?
अपकमिंग हिंदी फिल्म 'अबीर गुलाल' के प्रमोशन में व्यस्त पाकिस्तान स्टार फवाद खान ने सोशल मीडिया पर पहलगाम में हुए नरसंहार पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने लिखा है, "पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और दुआएं इस भयानक घटना के पीड़ितों के साथ हैं। हम इस मुश्किल घड़ी में उनके परिवारों को ताकत मिलने और इस ग़म से उबरने की प्रार्थना करते हैं।" गौरतलब है कि फवाद खान लंबे समय बाद 'अबीर गुलाल' से बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, जिनमें उनकी हीरोइन वाणी कपूर हैं। पहलगाम हमले के बाद 9 मई को रिलीज के लिए तैयार 'अबीर गुलाल' का विरोध तेज हो गया है। लोग इस फिल्म के बैन की मांग कर रहे हैं।
एक्ट्रेस हानिया आमिर ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर लिखा है, "ट्रेजिडी कहीं भी हो, वह हम सभी के लिए ट्रेजिडी ही होती है। मेरी संवेदनाएं हाल ही में हुईं घटनाओं से प्रभावित हुए सभी लोगों के साथ हैं। दर्द, दुख और उम्मीद में हम एक हैं। जब कोई बेगुनाह मारा जाता है तो दर्द उनका अकेले का नहीं होता, यह हम सभी का होता है। कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कहां से हैं। दुख एक ही भाषा बोलता है। हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहिए।"
बॉलीवुड फिल्म 'सनम तेरी कसम' में नज़र आ चुकीं एक्ट्रेस मावरा हॉकेन भी पहलगाम हमले पर शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, "मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। किसी एक के खिलाफ किया गया आतंकी काम, सभी के लिए आतंकवाद है। दुनिया में क्या हो रहा है?"
पाकिस्तानी सिंगर फरहान सईद ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों की प्रति दिली संवेदनाएं।"
एक्ट्रेस उसमा खान ने X पर लिखा है, “पहलगाम हमले के पीड़ितों और उनके प्रियजनों के प्रति दिली संवेदनाएं। इस मुश्किल घड़ी में उन्हें ताकत मिले। आतंकवाद निंदनीय है। चाहे वह कहीं भी हो। पाकिस्तानी में हो, भारत में हो या कहीं और। हमें ऐसी संवेदनहीन हिंसा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को गोली मारकर निर्ममता से उनकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि ये सभी पर्यटक थे, जो दूसरे प्रदेशों से परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। आतंकियों ने इन पर्यटकों से उनका धर्म पूछा, उन्हें कलमा पढ़ने को कहा और जो लोग कलमा नहीं पढ़ पाए, उन्हें गोली मार दी। आतंकियों ने किसी महिला के सामने उसके पति तो किसी के सामने उसके पिता को गोली मार दी।