पाकिस्तानी एक्ट्रेस हुमैरा असगर की 9 महीने पहले मौत, 8 दिन पहले क्यों हुई सुपुर्दे खाक?

Published : Jul 12, 2025, 05:14 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 05:49 PM IST
Humaira Asghar

सार

पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस हुमैरा असगर का उनके अपार्टमें में शव मिला था। उनकी मौत करीब 9 महीने पहले हो चुकी थी। 12 जुलाई को   उन्हें लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। 

Pakistani Actress Humaira Asghar last rites : पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस हुमैरा असगर, जो इस सप्ताह की शुरुआत में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गई थीं, उन्हें आखिरकार लाहौर में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। पुलिस ने शनिवार को कहा कि प्रथम दृष्टया उनकी मौत में किसी शक की गुंजाइश नहीं दिख रही है।

हुमैरा असगर के परिजनों ने शव लेने से किया इंकार 

शुक्रवार शाम लाहौर के मॉडल टाउन इलाके में हुमैरा असगर के अंतिम संस्कार में कुछ ही लोग शामिल हुए। इससे पहले उनकी फैमिली ने उनका शव लेने से इनकार कर दिया था। वहीं उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल होने से इंकार कर दिया था। कथित तौर पर वे उनके शोबिज में आने से खफा थे। कराची में अकेली रहने वाली 32 साल की हुमैरा असगर ने कई टेलीविजन सीरियल और दो फिल्मों में एक्टिंग की थी।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत की वजह का खुलासा

हाल ही में ये खबर शेयर की गई थी कि पाकिस्तान की इस खूबसूरत एक्ट्रेस एक रेंट के अपार्टमेंट में रहती थीं। उनके दोस्तों ने उन्हें लंबे समय से नहीं देखा था। वे अपना अपार्टमेंट में मृत पाई गई। इससे पहले उन्होंने 8 महीने पहलेए क सोशल मीडिया पोस्ट शेयर की थी, जिसमें वे ऑरें सलवार शूट में बेहद खुशनुमा दिखाई दे रही हैं। इसे देखकर लगता है वे कम से कम खुदकुशी के बारे में तो नहीं सोच सकती है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है। इसके बाद ही उनकी मौत के बारे में कोई खुलासा हो सकेगा।

अपनी फिटनेस को लेकर बेहद पजेसिव थी हुमैरा असगर..फैंस के साथ शेयर करती थी वर्क आउट के वीडियो -  
 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह