पाकीज़ा के रीमेक में ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस निभाएंगी मीना कुमारी का किरदार, माहिरा खान को लगा झटका

पाकिस्तानी अदाकारा मीरा जी पाकीज़ा के रीमेक में नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया है कि वह अपकमिंग सुपर हिट मूवी में मीना कुमारी द्वारा निभाई गई भूमिका अदा करेंगी ।

Rupesh Sahu | Published : Feb 1, 2023 1:45 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क । पाकिस्तानी अदाकारा मीरा जी 1972 में आई पाकीज़ा ( Pakeezah ) के रीमेक में लीड किरदार निभाएंगी । वह बॉलीवुड क्लासिक पाकीज़ा के पाकिस्तानी रीमेक में दिवंगत अदाकारा मीना कुमारी द्वारा निभाई गई भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में मीना कुमारी के पति कमाल अमरोही ( Kamal Amrohi ) ने इस मूवी को लिखा था । वहीं अमरोही ने इसे निर्देशित और प्रोड्यूस किया था । इस मूवी में दिवंगत एक्टर अशोक कुमार, राज कुमार और मीना कुमारी ( Ashok Kumar, Raaj Kumar, Meena Kumari ) ने लीड कैरेक्टर निभाए थे ।

पाकिस्तानी अदाकारा मीरा जी पाकीज़ा के रीमेक में नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने इसे कंफर्म किया है कि वह अपकमिंग सुपर हिट मूवी में मीना कुमारी द्वारा निभाई गई भूमिका अदा करेंगी ।

मीरा जी ने किया कंफर्म

मीरा जी ने आज समा डिजिटल ( SAMAA Digital ) के साथ बातचीत में कहा, "मैं पाकीज़ा का किरदार निभाने जा रही हूं।" उन्होंने आगे बताया कि वे इस प्रोजेक्ट पर पिछले 13 सालों से काम कर रही हैं, जबकि शूटिंग मार्च, 2023 से शुरू होगी । उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म का निर्माण यूएस बेस्ड प्रोडक्शन हाउस द्वारा किया गया है, जिसे रेड लिपस्टिक कहा जाता है। इसकी कास्टिंग अभी भी प्रोसेस में है। इससे पहले, ऐसी अफवाहें थीं कि एक्ट्रेस माहिरा खान ये रोल प्ले करेंगी ।

पाकीज़ा  ऑल टाइम फेवरेट मूवी

मीना कुमारी की फिल्म पाकीज़ा को ऑल टाइम फेवरेट मूवी है। इसे मीना कुमारी की क्लासिक फिल्म कहा जाता है। भारतीय सिनेमा में बनी अब तक की सबसे बेहतरीन म्यूजिकल फिल्मों में इसे शुमार किया जाता है।

फिल्म मेकिंग में लगी लंबा समय

कमाल अमरोही ने इस मूवी पर 1956 से काम करना शुरू किया था, लेकिन इस मूवी के निर्माण में कई रुकावटें आई, अमरोही की पर्सनल लाइफ में कई गलतफहमियों की वजह से इसे रोक दिया गया था। वहीं 1969 में मीना के गंभीर रूप से बीमार होने पर इस फिल्म को तेजी से काम किया गया । रिलीज़ होने के बाद ये महत्वाकांक्षी फिल्म फ्लॉप हो गई थी। साल 1972 में रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद मीरा कुमारी की मौत हो गई थी । इसके बाद ये मूवी सुपरहिट हो गई थी ।

और पढ़ें:

'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद बाथरूम में बैठकर रोते थे शाहरुख़ खान, सुपरस्टार ने बयां किया दर्द

आखिरकार Boycott Pathaan पर बोले शाहरुख खान, जानें क्या कहकर सबका दिल जीत लिया बॉलीवुड के बादशाह ने

Share this article
click me!