VIDEO: छत्तीसगढ़ी सॉन्ग जवारा आबे हमर पारा में दिखा 16 साल के भारत केशरवानी का रोमांटिक अंदाज

छत्तीसगढ़ी सॉन्ग जवारा आबे हमर पारा हाल ही में रिलीज हुआ। गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। इस गाने में 16 साल के भारत केशरवानी की परफॉर्मेंस देखने लायक है। सॉग्स में भारत के साथ जेश केशरवानी का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भारत केशरवानी (Bharat Kesharwani) और जेश केशरवानी (Jesh Kesharwani) का छत्तीसगढ़ी गाना जवारा आबे हमर पारा (Jawara Aabe Hamar Para) हाल ही में रिलीज हुआ। रिलीज हुए इस गाने को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस गाने का इंतजार इसके टीजर रिलीज के बाद से फैन्स द्वारा किया जा रहा है। गाने जवारा आबे हमर पारा को भारत भारती ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। यह एक रोमांटिक सॉन्ग है। इस गाने में भारत-जेश की लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि महज 16 साल की उम्र में भारत ने इस गाने में शानदार परफॉर्म किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इससे पहले भी भारत कई गानों को अपनी आवाज दे चुके हैं।

Latest Videos

इमोशन को बयां करता है गाना - भारत केशरवानी

गाने को लेकर भारत केशरवानी ने कहा कि गाना जवारा आबे हमर पारा भले ही छत्तीसगढ़ी भाषा में है, जो प्रेम और स्नेह को समर्पित है। भाषा से ज्यादा यह गाना इमोशन को बयां करता है, इसलिए यह सभी का गाना है और लोग इसलिए हमारे गाने को पसंद भी कर रहे हैं। हम उन दर्शकों से भी आग्रह करेंगे, जिन्होंने अब तक हमारे गाने को नहीं देखा, वे इसे जरूर देखें। बहुत प्यार गाना है। बता दें कि भारत के इस गाने को बुद्धेश नेताम और भीम बनर्जी ने मिलकर गाया है। म्यूजिक प्रोग्रामर बुद्धेश नेताम का हैं। कोरियोग्राफर सिद्धांत महंत हैं और कैमरा प्रवीण चौहान ने किया है। आपको बता दें कि भारत केशरवानी ने अपना फिल्मी सफर छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री से शुरू किया और अब तक वे कई एल्बम में नजर आ चुके हैं। इसी कड़ी में वह एक और नया गाना लेकर आ गए हैं।

शानदार लोकेशन पर शूट हुआ भारत केशरवानी का गाना

सामने आए गाने जवारा आबे हमर पारा में देखा जा सकता है कि इसे काफी शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है। गाने के कुछ सीन्स में हरियाली, खेत और गांव का नजारा भी देखने को मिल रहा है। वहीं, भारत और जेश द्वारा गाने पर किए गए डांस मूव्स भी काफी शानदार है। सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही इस गाने की फैन्स तारीफ कर रहे है। एक ने लिखा- बहुत ही शानदार गाना है, सुपरहिट होगा। एक अन्य ने लिखा- हमारे खरसिया के नए उभरते सितारे। एक ने लिखा- गाने में दोनों स्टार्स ने शानदार परफॉर्म किया है। एक बोला- दोनों ने आग लगा दी। एक अन्य ने लिखा- बहुत ही खूबसूरत, शानदार और सुपरहिट परफॉर्मेंस।

 

ये भी पढ़ें..

आखिरकार प्रियंका चोपड़ा ने दिखाया बेटी का चेहरा, 6 PHOTOS में देखें सालभर की मालती मैरी की क्यूटनेस

पठान के बाद BOX OFFICE पर होगा 8 एक्शन पैक्ड फिल्मों का धमाका, इन 2 स्टार्स पर लगा करोड़ों का दांव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh