मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुआ राखी सावंत की मां का निधन, फूट-फूटकर रोई एक्ट्रेस

Published : Jan 29, 2023, 07:51 AM ISTUpdated : Jan 29, 2023, 07:53 AM IST
rakhi sawant mother jaya bheda passes away due to cancer KPJ

सार

राखी सावंत की मां जाय भेड़ा का बीती रात निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर और ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही थी। उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। मां के निधन से राखी बेसुध हो गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत (Rakhi Sawant) की जया भेड़ा का बीती रात निधन हो गया। बता दें कि जया लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थी। उनका इलाज मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। कहा जा रहा है कि उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर की वजह से हुआ। राखी ने खुद मां के निधन की खबर की पुष्टि की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनकी मां जया का निधन हो गया है। उन्होंने कहा- मां अब नहीं रहीं। मां के मल्टीपल ऑर्गन फेल हो गए थे और उनकी कंडिशन बहुत क्रिटिकल थीं। कैंसर किडनी और फेफड़े तक फैल हो गए थे। बता दें कि राखी मां के निधन के बारे में बात करते-करते फूट-फूटकर रोई। घरवालों और दोस्तों को उन्हें संभाल पाना मुश्किल हो गया था। मां के निधन के वक्त वो उनके साथ ही थीं। राखी की दोस्त संगीता कर्पूरे ने बताया कि उनकी मां का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

 

 

3 साल से कैंसर से जूझ रही थी राखी सावंत की मां

बता दें कि राखी सावंत की मां जया पिछले तीन सालों से कैंसर से जूझ रही थीं। उनका लगातार इलाज चल रहा था। हालांकि, डॉक्टर्स की कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। इसी महीने के शुरुआत में राखी ने बताया था कि उनकी मां को कैंसर के बाद ब्रेन ट्यूमर भी हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2021 में उनकी मां का कैंसर का ऑपरेशन भई हुआ, जिसका खर्च सलमान खान और सोहेल खान ने उठाया था। राखी से जुड़े कुछ वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इन वीडियोज में देख जा सकता है कि राखी मां को खोने के गम में फूट-फूटकर हो रही है और बेसुध हो रही है। उनके करीबी उन्हें सहारा दे रहे है।

कूपर अस्पताल ले जाया गया राखी सावंत का पार्थिव शरीर

आपको बता दें कि राखी सावंत की मां का निधन टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में हुआ था। निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर कूपर अस्पताल ले जाया गया। इस दौरार उनके साथ उनका भाई राकेश और दोस्त संगीत कर्पूरे साथ थे। खबरों की मानें तो जया भेड़ा का अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

बिग बॉस मराठी का हिस्सा रही राखी सावंत

आपको बता दें कि हाल ही में राखी बिग बॉस मराठी में हिस्सा लेने पहुंची थी। शो से बाहर आने के बाद उन्हें मां की हालत का पता चला था। बिग बॉस के घर निकलकर वह सीधी अस्पताल ही पहुंची थी।

 

ये भी पढ़ें..

शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी इन 10 हीरोइनों में से 8 जी रही गुमनाम जिंदगी, 2 अब दुनिया में नहीं

पठान की आंधी से बिगड़ा साउथ ने 2 कमाऊ पूत का BOX OFFICE गणित, फिल्मों की कमाई पर लगा जबरदस्त ब्रेक

10 बार SRK ने हिलाया BOX OFFICE, उनकी सिर्फ 3 फिल्मों की कमाई में बन जाए DDLJ-बाजीगर जैसी 8 मूवीज

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह