मीका सिंह को पाकिस्तान से मिला इतने CR का तोहफा! यह उनकी फीस से भी 30 गुना महंगा

अमेरिका में कॉन्सर्ट के दौरान मीका सिंह को एक पाकिस्तानी फैन ने करोड़ों के गिफ्ट देकर चौंका दिया। इसमें हीरे की अंगूठी, सोने की चेन और तीन करोड़ की रोलेक्स घड़ी शामिल है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिंगर मीका सिंह को एक पाकिस्तानी फैन ने इतना महंगा तोहफा दिया है, जिसके आगे उनकी प्रति गाने की फ़ीस भी बेहद बौनी नज़र आती है। जी हां कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जा रहा है। दरअसल, मीका ने हाल ही में यूएसए के बिलॉक्सी शहर में लाइव कॉन्सर्ट किया था और इसी दौरान एक पाकिस्तानी फैन ने स्टेज पर आकर उन्हें करोड़ों रुपए के तोहफे देकर सबको हैरान कर दिया। एक पैपराजी पेज से मीका के इस लम्हे का वीडियो शेयर किया गया, जो तेजी से वायरल हो रहा है और इंटरनेट यूजर्स उनके तोहफों को लेकर हैरानी जता रहे हैं।

पाकिस्तानी फैन ने मीका सिंह को दिए करोड़ों के तोहफे

पैपराजी पेज से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि मीका परफॉर्म कर रहे हैं, तभी उनका फैन स्टेज पर आता है और उन्हें एक के बाद एक तोहफे देता है। इस फैन ने मीका सिंह को एक चैन पहनाई, फिर एक हीरे की अंगूठी दी और एक घड़ी भी पहनाई। पैपराजी पेज से वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, "पाकिस्तानी फैन स्टेज पर आया और उन्हें (मीका) व्हाइट गोल्ड की चैन, हीरे की अंगूठी और साथ में 3 करोड़ रुपए की रोलेक्स घड़ी तोहफे में दी।"

Latest Videos

 

 

मीका सिंह की फीस से भी 30 गुना महंगा है गिफ्ट

अगर अकेले घड़ी की कीमत से ही तुलना करें तो यह मीका की फीस से 23-30 गुना महंगी है। रिपोर्ट्स की मानें तो मीका एक गाने के लिए लगभग 10 लाख से 13 लाख रुपए फीस लेते हैं। वहीं, उनकी कॉन्सर्ट की फीस प्रति 10 मिनट के हिसाब से 1 करोड़ रुपए होती है। यानी कि जितना महंगा तोहफा मीका सिंह को मिला है, उतने में कोई भी उनसे 30 से 40 मिनट का लाइव कॉन्सर्ट करा सकता है या फिर अपनी फिल्मों में तकरीबन 30 से ज्यादा गाने गवा सकता है।

मीका सिंह के तोहफे पर इंटरनेट यूजर्स के रिएक्शन

वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "ये कुछ ज्यादा नहीं हुआ?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इससे अच्छा अपने लोगों में पैसे डोनेट कर देता।" एक यूजर ने लिखा है, "क्या कर रहा है भाई, GDP गिर जाएगी।" एक यूजर का कमेंट है, "इतने में तो मीका घर आ जाता।" एक यूजर ने लिखा है, "दिया भी तो किसको? भाई किसी की मदद कर देता।"

और पढ़ें…

KBC में शाहरुख़ खान से पूछे गए 8 कठिन सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?

'सिंघम...', BB3 की आंधी में चुपके से चल निकली यह मूवी! कमा डाले 270 CR

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

मुसलमानों को भड़काया जा रहा, Waqf Amendment Bill में कुछ गलत नहीं'। Syed Naseruddin Chishty
फ्री में कैसे बनाए Ghibli इमेज? सिर्फ 4 स्टेप और मिनटों में तैयार हो जाएगी फोटो
'जल्द आने वाला है Waqf Bill', Kiren Rijiju ने देश के मुसलमानों से क्यों जोड़ा हाथ?
Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद
राजस्थान में 35 लाख करोड़ का MOU, मंत्री Rajyavardhan Rathore ने दिया बड़ा अपडेट