5.Durj (2019)
शमून अब्बासी ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और उन्होंने ही इस फिल्म में शेरी शाह, मायरा खान और नौमन जावेद के साथ अहम् भूमिका निभाई थी। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म की कहानी नरभक्षण के इर्द-गिर्द घूमती है। पाकिस्तानी CBFC ने फिल्म को प्रदर्शन लायक नहीं माना और बैन कर दिया। हालांकि, तीन साल बाद यह थिएटर्स में आ गई थी।